तृणमूल सांसद के चाट पापड़ी वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार, दी फिश करी खाने की नसीहत

नई दिल्ली: बीते दिनों संसद में जारी मानसून सत्र में विपक्ष द्वारा किये जा रहे लगातार हंगामे के दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद डेरेक ओ’ब्रायन द्वारा की गई पापडी चाट वाला बयान मोदी सरकार को नागवार गुजरी है। उनके इस बयान के खिलाफ बीते दिन जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाराजगी जाहिर की थी। वहीं अब केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी उनके बयान पर पलटवार किया है।

केंद्रीय मंत्री ने दिया तृणमूल सांसद के तंज का जवाब

तृणमूल सांसद के बयान पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री मुख्‍तार अब्‍बास नकवी ने कहा कि यदि उन्‍हें (ओ’ब्रायन को) पापड़ी चाट से एलर्जी है तो वे फिश करी खा सकते हैं लेकिन संसद को मछली बाजार मत बनाइए। दुर्भाग्‍य से जिस तरह से एक साजिश के तहत संसद की गरिमा को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, वैसा पहले कभी नहीं हुआ।

केंद्रीय मंत्री नकवी ने कहा कि यदि आप संसद की गरिमा को चोट पहुंचाते हैं तो ऐसी गतिविधियां न उनके हित में ही और न ही हमारे। यह संसदीय परंपरा के हित में भी नहीं है।  

दरअसल तृणमूल सांसद ओ’ब्रायन ने ट्वीट कर कहा था कि संसद के मानसून सत्र के पहले 10 दिनों में मोदी-शाह बेहद जल्दबाजी में दिख रहे हैं। 12 विधेयकों को पारित कराया गया है। यानी हर सात मिनट से भी कम के औसत समय में एक बिल पारित। क्या हम चाट पापडी बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मायावती ने उठाया दिल्ली में दलित लड़की से हुए रेप-हत्या का मामला, कर दी बड़ी मांग

तृणमूल सांसद के इस बयान पर प्रधानमंत्री ने भी नाराजगी जाहिर की थी। बीते दिन हुए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने भी पापड़ी चाट कमेंट का जिक्र किया था। उन्‍होंने कहा था कि विपक्ष संसद नहीं चलने दे रहा।यह संसद, संविधान, लोकतंत्र और देश की जनता का अपमान है। इस दौरान उन्होंने पापडी चाट वाले बयान का भी जिक्र किया था।