लाउडस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा विवाद मामले से शुरू हुई शिवसेना और मनसे के बीच सियासी बयानबाजी अब तीखी हो चली है. दोनों ही नेता एक दूसरे पर तंज कसने का कोई मौका हाथ से जाने नहीं देते हैं.

हाल ही में हनुमान जयंती के अवसर पर महाआरती करते हुए मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने भगवा शॉल ओढ़ा था. इसके बाद महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे को हिंदुजननायक के रूप में बताना शुरू कर दिया. इसी पर शिवसेना प्रमुख और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बिना नाम लिए अपने चचेरे भाई उद्धव पर जोरदार हमला बोला.
उद्धव पर नवनीत राणा का बड़ा हमला- शिवसेना ने हिंदुत्व को छोड़ा, 10 जनपथ के निर्देश पर कर रही काम
मुंबई के बीकेसी मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए उद्धव ने राज ठाकरे और फिल्म लगे रहो मुन्नाभाई के मुख्य किरदार के बीच समानताएं गिनाते हुए कहा- मुन्नाभाई सोचता है कि वह महात्मा गांधी के साथ बातचीत कर रहा है, लेकिन फिल्म के अंत से पता चलता है कि यह एक केमिकल लोचा का मामला है. हमारे यहां भी एक मुन्नाभाई खुद को बालासाहेब ठाकरे के रूप में देखता है और शॉल ओढ़ता है.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine