मुंबई, बड़ोदरा, छपरा, एलटीटी, चंडीगढ़ जाने वाले ट्रेन यात्रियों को मिलेगी राहत

लखनऊ। होली पर्व पर यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है। विशेष गाड़ियों में सायं बर्थ/सीट की उपलब्ध है।टनकपुर से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05097 टनकपुर-दौराई विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 01 बर्थ उपलब्ध है।

छपरा से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05011 छपरा-गोमती नगर विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 27, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 317, शयनयान श्रेणी में 18 बर्थ एवं द्वितीय श्रेणी चेयरकार में 215 सीट उपलब्ध है। लालकुआँ से 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05045 लालकुआँ-राजकोट विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 34, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 135 एवं शयनयान श्रेणी में 77 बर्थ उपलब्ध है।

छपरा से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05193 छपरा-पनवेल विशेष गाड़ी के वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 191 बर्थ उपलब्ध है। बनारस से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 01054 बनारस-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 15, वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 18 एवं वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी में 220 बर्थ उपलब्ध है।

गोरखपुर से 29 मार्च को प्रस्थान करने वाली 04517 गोरखपुर-चंडीगढ़ विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 41 बर्थ उपलब्ध है। मऊ से 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली 09196 मऊ-वडोदरा विशेष गाड़ी के वातानुकूलित प्रथम श्रेणी में 12 बर्थ उपलब्ध है। गोरखपुर से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली 05777 गोरखपुर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी के वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी में 18, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी में 20 एवं शयनयान श्रेणी में 706 बर्थ उपलब्ध है।