देश में कोरोना महामारी का तांडव लगातार जारी है, हर दिन लाखों लोग इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ रहे है और हजारों लोग इस वायरस की वजह से दम भी तोड़ रहे है। कोरोना की ये दूसरी लहर इस बार युवाओं को अपना शिकार बना रही है। सरकार इस महामारी से निजात पाने के लिए बड़े स्तर पर प्रयास कर रही है और जरुरी कदम भी उठा रही है। इस महामारी को हराने के लिए देश में जोर-शोर से टीकाकरण अभियान चल रहा है। अब तो केंद्र सरकार ने लोगों की जान बचाने के लिए 18 वर्ष से ऊपर की उम्र वालों को भी वैक्सीन लगवाने की मंजूरी दे दी है।
सरकार के इस ऐलान के बाद से ही बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी वैक्सीन के स्लॉट के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। ऐसे में टीकाकरण के लिए स्लॉट ही नहीं मिल रहा है और स्लॉट ढूढ़ पाना भी बड़ी चुनौती बना हुआ है। अगर आप भी वैक्सीन लगवाने के लिए स्लॉट की तलाश में हैं, तो ये खबर आप के लिए उपयोगी साबित हो सकती है।
सरकार ने वैक्सीनेशन के लिए कोविन एप बनाया है, जिस पर कोविड टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता है। एक मई के बाद से बड़ी संख्या में 18-45 साल के लोग कोविन एप पर वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवा की कोशिश में लगे हैं, लेकिन वहां पता चलकर रहा है कि वैक्सीन के लिए कोई स्लॉट ही उपलब्ध नहीं है। इसके लिए वैक्सीन की कमी समेत बहुत सारे कारण शामिल हैं। लेकिन कुछ ऐसी वेबसाइट और एप है जिनके जरिए आप अपने ही क्षेत्र में टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन स्लॉट ढूढ़ सकते हैं।
1- पेटीएम वैक्सीन फाइंडर
डिजिटल पेमेंट एप पेटीएम कोरोना वैक्सीन स्लॉट से जुड़ा नया टूल शुरू कर दिया है। इसके जरिये पेटीएम यूजर्स को घर बैठे अपने इलाके के वैक्सीन स्लॉट की जानकारी मिलती रहेगी। अगर उनके आसपास कहीं पर स्लॉट उपलब्ध होते है, तो इसकी जानकारी उन्हें अलर्ट के जरिए मिलेगी। इसके अलावा नए स्लॉट ओपन होने पर पेटीएम चैट के जरिये रियल-टाइम उपलब्धता के बारे में भी जान सकते है।
2- वैक्सीनेट मी : जानें कहां और कब लगवा सकते हैं वैक्सीन
हेल्थ-टेक स्टार्टअप हेल्थीफाईमी ने हाल ही में VaccinateMe।in नाम से एक वेबसाइट शुरू की है। इस वेबसाइट पर प्रश्नों की एक सीरीज शुरू की गई है। इसमें 18 से साल से ऊपर वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीन स्लॉट की अलग उपलब्धता, उपलब्ध वैक्सीन के प्रकार को लेकर सवाल शामिल हैं। वेबसाइट पर जाने वाले उपयोगकर्ता केवल अपने जिले या पिन कोड दर्ज करके जानकारी खोज सकते हैं। वेबसाइट आपको आयु समूह (18+ या 45+), टीके का प्रकार (कोविशील्ड या कोवैक्सीन) और इसे निःशुल्क या भुगतान करने लगवाना है, इस बारे में फिल्टर करने की सुविधा देती है। साथ ही स्लॉट खुलने पर एसएमएस या ईमेल के जरिये आपको अलर्ट किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: विपक्ष के बाद अब बीजेपी नेता का उठा पीएम मोदी से भरोसा, गडकरी को लेकर की बड़ी मांग
3-कोविन एप: वैक्सीन के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
भले ही आप वैक्सीन की उपलब्धता, टीकाकरण केंद्र या स्लॉट बुकिंग के बारे में किसी भी वेबसाइट पर जाते हैं, लेकिन वैक्सीन स्लॉट को ऑनलाइन बुक करने के लिए कोविन एप और वेबसाइट ही एकमात्र प्लेटफॉर्म है। एंड्राइड और आईओएस यूजर आरोग्य सेतु एप के माध्यम से भी यहां तक पहुंच सकते हैं। कोविन प्लेटफॉर्म स्लॉट की उपलब्धता को खोजने का सबसे पारंपरिक तरीका प्रदान करता है। अपने क्षेत्र का पिन कोड डालकर आप कोविन के माध्यम से स्लॉट बुक करने के तरीके के बारे में अधिक जानकारी पता कर सकते हैं।