लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बने 60,244 अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने कहा आज किसी भी युवा को एक भी पैसा नहीं देना पड़ा। खर्चा न पर्ची और न कोई सिफारिश, केवल योग्यता के आधार पर सबका चयन हुआ है। सिपाही भर्ती में 12 हजार से अधिक बच्चियां हैं, जिनके चेहरे की मुस्कान और तेज देखकर काफी सुकून मिला है।
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 60,244 युवाओं के लिए आज का दिन शुभ है। उन्होंने कहा कि चाहे दलित हों, पिछड़े, महिला या पुरुष सबको बिना किसी भेदभाव के भर्ती का अवसर मिला है। अब सभी को ध्यान रखना होगा कि ट्रेनिंग में जितना पसीना बहाएंगे। ड्यूटी पर उतना कम खून बहेगा। उन्होंने अच्छी पुलिस साबित होने का संदेश दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चयनित सिपाहियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले आठ साल में राज्य के 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है। आज का कार्यक्रम परीक्षा की निष्पक्षता और पारदर्शिता का उदाहरण है। शासन में भागीदारी का लाभ समाज के वंचित वर्ग तक को मिल रहा है। आज का भर्ती-नियुक्ति कार्यक्रम ऐसे वक्त में हो रहा है, जब देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्षों के सुशासन का साक्षी बन रहा है।
उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार से पहले हिंसा और गुंडागर्दी थी। हमारी सरकार में वो समाप्त हो चुकी है। अभ्यर्थियों से कहा कि आप ऐसे समय में यूपी पुलिस का हिस्सा बने हैं, जब आपको अच्छी कानून व्यवस्था मिलेगी। हम सबका एक ही संकल्प है और वो भी राज्य की जनता की सुरक्षा। नकलविहीन और भ्रष्टाचार मुक्त परीक्षाएं। सबको खुशी है कि आज बिना पैसा खर्च किए भर्ती हो रहे हैं, लेकिन पहले ऐसा नहीं था। पैसा देने के बाद भी नौकरी मिलती थी। सबको कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					