उप्र की 18वीं विधानसभा में ही नए विधान भवन की रखी जाएगी नींव : सतीश महाना

उप्र की 18वीं विधानसभा में ही नए विधान भवन की रखी जाएगी नींव : सतीश महाना

लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर शनिवार को कहा कि पिछले तीन साल में विधानसभा में बहुत बदलाव हुए हैं। उन्होंने कहा कि 18वीं विधानसभा के दौरान ही नए विधान भवन की नींव रखी जाएगी। सतीश महाना ने आज पत्रकार वार्ता में अपनी तीन साल की उपलब्धियां गिनाईं।

उन्होंने विधानसभा के बदलते परिदृश्य की प्रसंशा करते हुए कहा कि केवल बिल्डिंग अच्छी नहीं हुई। बिल्डिंग यानी शरीर की आत्मा को भी ठीक करने का प्रयास किया है। तीन साल में विधानसभा सत्रों के दौरान केवल दो बार विधानसभा स्थगित हुई है। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष हो या प्रतिपक्ष के, सबको सुझाव दिया गया। विधायकों को सीख दी गयी कि वे ठीक से तैयारी करके आएं और सवाल करें।

महाना ने बताया कि सत्ता पक्ष के मंत्रियों को पीठ से सलाह दी गयी कि वे सवालों का ठीक से जवाब दें। सदस्यों के सवाल जनता से जुड़े होते हैं। इसके लिए सत्ता पक्ष को भी सुझाव दिया गया। महाना ने बताया कि जो लोग घूमने आए उन्हें विधानसभा के बारे और कार्यवाही के बारे में पूरी जानकारी दी। विधानसभा के बारे में एक पुस्तिका प्रकाशित की गयी। यह पुस्तक यहां आने वाले लोगों को उपलब्ध कराई जाती है। ताकि वे विधानसभा के बारे में जान सकें।

उन्होंने कहा कि मेरा एक ही लक्ष्य है कि विधायिका के गरिमा के अनुरूप यूपी विधानसभा स्थापित हो। इसमें हमें मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री मोदी का मार्गदर्शन मिलता है। प्रधानमंत्री से अभी हाल में मुलाकात की है। बहुत सारे बदलाव किए गए हैं। अगर कोई बिल पेश किया गया तो उस डिबेट में किसी को भी शामिल होने की छूट होती है। नए सदस्यों को प्रोत्साहित किया जाता है। पहली बार विधानसभा में सत्र के दौरान विधायकों को जन्मदिन की बधाई दी जा रही है।

नई विधानसभा बनने के सवाल पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह जल्द बनेगी। उन्होंने कहा कि नया विधान भवन बनने में समय लगेगा। कब शुरू होगी कि सवाल पर उन्होंने कहा कि 18वीं विधानसभा कार्यकाल के दौरान ही नए भवन की नींव रख दी जाएगी। इस मौके पर विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।