SARKARI MANTHAN:- दिल्ली में सोमवार की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुए धमाके ने देश की राजधानी दिल्ली के दिल में दहशत का एक गहरा ज़ख़्म दे दिया. ये घटना सोमवार शाम करीब 6.52 मिनट की है जब लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास चलती i20 कार में जोरदार धमाका हुआ।
यह धमाका इतना भयानक था कि कई लोगों के शव के चीथड़े उड़ गए। सड़क पर किसी का सिर पड़ा था, तो किसी का पैर। ये धमाका लाल किले से महज 1.40 मीटर की दूरी पर स्थित लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ, इस घटना में 13 लोगों की मौत हो गई और 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भीड़भाड़ वाले इस इलाके में हुए इस विस्फोट के कारण आसपास मौजूद कई वाहन जलकर खाक हो गए, जबकि कई गाड़ियों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. उन्होंने बताया कि विस्फोट में घायल लोगों को लोक नायक जय प्रकाशअस्पताल ले जाया गया है। जहा उनका उपचार जारी जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पलक झपकते ही,विस्फोट से पूरा इलाका धुएं के गुबार में सिमट गया. हवा में बारूद की एक अजीबदम घुटने वाली दुर्गंध फैल गई . सड़कों पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी और भगदड़ मच गई. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि आखिर हुआ क्या है?
इस भयानक विस्फोट की सूचना पर दिल्ली दमकल विभाग बिना समय गंवाए, आग की लपटों और धुएं से लड़ने के लिए दमकल की 7 गाड़ियों के साथ घटनास्थल की और रवाना हुई।
धमाके के बाद हालात की गंभीरता को देखते हुए, दिल्ली की सुरक्षा की कमान तुरंत केंद्र सरकार ने संभाली। गृह मंत्री अमित शाह ने फौरन दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा से संपर्क साधा और घटना के हर पहलू की विस्तृत जानकारी ली।
धमाके के बाद हालात की गंभीरता को देखते हुए, दिल्ली की सुरक्षा की कमान तुरंत केंद्र सरकार ने संभाली. गृह मंत्री अमित शाह ने फौरन दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा से संपर्क साधा और घटना के हर पहलू की विस्तृत जानकारी ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए विस्फोट में घायल हुए लोगों से मिलने लोक नायक जय प्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल पहुंचे। इसके बाद उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया।
जांच के बाद दिल्ली पुलिस, धमाके में इस्तेमाल कार मालिक के रजिस्टर्ड पते पर हरियाणा पहुँची और कार मालिक सलमान को हिरासत में ले लिया, वहा से पुलिस को पता चला की कार मालिक आरोपी सलमान 2016 से 2020 तक इसी पते पर किराए के फ्लैट में रहता था। किराए के फ्लैट के मालिक के मुताबिक, गाड़ी उनके पते पर पंजीकृत तो है लेकिन आरोपी सलमान ने गाड़ी के स्वामित्व का हस्तांतरण नहीं किया है। दिल्ली पुलिस कार मालिक से पूछताछ कर रही है।
वहीं लाल किले के पास घटनास्थल पर पर NSG, दिल्ली पुलिस, स्पेशल सेल, बॉम्ब स्क्वॉड की टीमें जांच कर रही हैं। फोरेंसिक टीम ने सैंपल कलेक्ट किए हैं। CCTV की भी जांच की जा रही है। ब्लास्ट की जांच कर रही सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, इस धमाके के कई तार फरीदाबाद से जुड़ रहे हैं।
हरियाणा के फरीदाबाद के धौज गांव में 9 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पुलवामा के रहने वाले डॉ. मुज्जमिल शकील के घर छापा मारा। उसके कमरे से 360 किलो विस्फोटक और एक असॉल्ट राइफल मिली। दिल्ली ब्लास्ट और इस छापामारी के बीच कई कनेक्शन सामने आ रहे हैं। गिरफ्तार डॉक्टर का नाम मुजम्मिल शकील है। यह फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था। यह पुलवामा के कोइल का रहने वाला है।
इससे पहले 7 नवंबर को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सहारनपुर (यूपी) से डॉ. आदिल अहमद को गिरफ्तार किया गया था। यह अनंतनाग (कश्मीर) का रहने वाला है। आदिल अनंतनाग के सरकारी मेडिकल कॉलेज (GMC) में प्रैक्टिस करता था। 2024 में इसने वहां से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद वह सहारनपुर में प्रैक्टिस करने लगा।
सूत्रों के अनुसार, जैश से संबंधों को लेकर जब पूरे मामले की जांच की गई और डॉक्टर आदिल अहमद ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। उसकी निशानदेही पर ही पुलिस की टीम ने फरीदाबाद में छापेमारी की, जहां से करीब 300 किलो विस्फोटक (अमोनियम नाइट्रेट), एक एके-47 राइफल, और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि यह विस्फोटक सामग्री किसी बड़े आतंकी हमले में इस्तेमाल की जा सकती थी।
जांच में पता चला है कि आरोपी डॉक्टर का संबंध पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठनों से था और वह लंबे समय से आतंकी गतिविधियों के लिए मददगार के रूप में काम कर रहा था। पुलिस का मानना है कि इस पूरे नेटवर्क में कई राज्यों के लोग शामिल हैं और आने वाले दिनों में और भी गिरफ्तारियां संभव हैं.डॉक्टर आदिल अहमद ने पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे।
दिल्ली ब्लास्ट पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान के दौरे पर है, दिल्ली ब्लास्ट पर पीएम मोदी का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा- इस ब्लास्ट ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। साजिश रचने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। पीएम मोदी ने कहा है कि दिल्ली में हुए इस धमाके ने सभी को व्यथित किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जांच एजेंसियां साजिश के तह तक जाएंगी और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने का काम किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय भूटान की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी ने कहा कि मैं बेहद दुखी मन से आया हूं। मन बहुत व्यथित है।
दिल्ली ब्लास्ट पर बोले प्रशांत किशोर
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने दिल्ली के लालकिला कार बम विस्फोट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनावी मौसम में ऐसी घटनाएं कभी-कभी हो जाती हैं, लेकिन इससे बिहारवासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने अपील की कि राज्य का विधानसभा चुनाव स्थानीय मुद्दों पर ही लड़ा जाए और वोट उसी आधार पर डाले जाएं. किशोर ने जोर दिया कि राष्ट्रीय सुरक्षा संसद में चुने गए सांसदों की जिम्मेदारी है, पक्ष-विपक्ष मिलकर सरकार के साथ खड़े हैं और केंद्र उचित कार्रवाई करेगा.
दिल्ली ब्लास्ट पर बोले आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह
राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने इसे आतंकी हमला बताते हुए कहा कि पाकिस्तान ही ऐसा कर सकता है। उन्होंने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि सीजफायर करके उन्होंने दरिंदों का मनोबल बढ़ा दिया।
संजय सिंह ने दिल्ली में धमाके को आतंकी हमला बताया और कहा कि यह पाकिस्तान ही कर सकता है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘ऐसी घटिया हरकत पाकिस्तान ही कर सकता है। मोदी ने सीजफायर करके पाकिस्तानी दरिंदों का मनोबल बढ़ा दिया। जिन आतंकियों ने हमारे निर्दोष नागरिकों की जान ली है, उनको भी मौत के घाट उतारो। लाल किले पर हमला हमारे गौरव के प्रतीक पर हमला है। देश मोदी के हाथों सुरक्षित नहीं। ईश्वर मृतकों की पुण्य आत्मा को शांति प्रदान करे।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine