अब अमेरिका को आंख दिखा रहा तालिबान, धमकी के साथ दिया सिर्फ 24 दिन का समय

अफगानिस्तान पर कब्जा करने के बाद अब तालिबान ने अमेरिका को बड़ी धमकी दे डाली है। दरअसल, तालिबान ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा है कि 11 सितंबर तक अमेरिका अफगानिस्तान छोड़ दे। आपको बता दें कि अभी भी अफगानिस्तान में करीब 10 हजार अमेरिकी सैनिक हैं। अमेरिकी सेना काबुल एयरपोर्ट पर अमेरिकी नागरिकों को अफगानिस्तान से बाहर निकालने के लिए तैनात है।

अफगानिस्तान में मौजूद हैं 10 हजार अमेरिकी सैनिक

बीते दिन अमेरिकी सेना के मेजर जनरल हैंक टेलर ने जोर देकर कहा था कि अमेरिकी सेना हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एचकेआईए) की सुरक्षा बरकरार रखेगी, जो अमेरिकियों और अफगानों की सुरक्षित, व्यवस्थित निकासी को सक्षम बनाता है।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान पर अब पूरी तरह से तालिबान का कब्जा हो गया है। यहां तक कि अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश छोड़कर भाग चुके हैं। एक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, अशरफ गनी ने यूएई की राजधानी अबु धाबी में शरण ली है। पहले उनके तजाकिस्तान से ओमान जाने की बात हो रही थी।

यह भी पढ़ें: ‘योगी के दो बच्चों वाले कानून से नहीं पड़ता फर्क, रख सकते हैं 4 बीवी, पैदा होंगे 8 बच्चे’

सूत्रों के मुताबिक, अब वो अबु धाबी में ही रहेंगे। रूसी की सरकारी मीडिया के मुताबिक अफगानिस्तान से भागते हुए राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने हेलीकॉप्टर में ठूंस-ठूंस कर नकदी भरी, लेकिन जगह की कमी के कारण नोटों से भरे कुछ बैग रनवे पर ही छोड़ने पड़ गये। रूस की आधिकारिक मीडिया ने सोमवार को एक खबर में यह दावा किया था।