पंजाब प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा है कि वह दुष्प्रचार करके पंजाब का माहौल खराब न करें। एक चैनल को दिए साक्षात्कार को आधार बनाकर उनके विरुद्ध किए जा रहे दुष्प्रचार पर जाखड़ ने कहा कि स्थिति का सही आकलन किए बिना मुझ पर दोषारोपण करना सरासर गलत है।
सुनील जाखड़ ने कहा कि मुझ पर दोष लगाने से पहले मैंने जो साक्षात्कार दिया है, उसे सुनकर मंथन कर लेना चाहिए। टीवी पत्रकार की व्यक्तिगत टिप्पणी को आधार मानकर मुझे कठघरे में खड़ा करने की कोशिश अनुचित है। साक्षात्कार में मैंने न तो किसी जाति और न ही किसी व्यक्ति के विरुद्ध कोई टिप्पणी की है। इसके बावजूद मैं खेद व्यक्त कर चुका हूं।
उन्होंने कहा कि मेरा राजनीतिक जीवन अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय व कमजोर वर्गो के अधिकारों की रक्षा के लिए चलाए गए अभियानों से परिपूर्ण रहा है। इन वर्गों को प्रताड़ित करने की जब भी किसी ने कोशिश की मैंने न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया।
सुनील जाखड़ ने कहा कि किसी वर्ग के प्रति दुर्भावना रखने या व्यक्त करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। महज राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए मुझ पर निराधार आरोप लगाकर सच्चाई पर पर्दा नहीं डाला जा सकता।
बयान पर हाईकमान स्पष्टीकरण दे: आप
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मनविंदर सिंह गियासपुरा व रूपिंदर सिंह हैप्पी ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी व राहुल गांधी से इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने जाखड़ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की और एससी समाज से सार्वजनिक माफी नहीं मांगी तो आप कानूनी लड़ाई लड़ेगी। पत्रकारों से बातचीत में गियासपुरा ने आरोप लगाया कि जाखड़ ने एससी समाज का अपमान किया है।
जाखड़ ने गरीब लोगों के प्रति अपनी मानसिकता जताई: चन्नी
इससे पहले, कांग्रेस नेता व पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी वीरवार को दिल्ली पहुंचे और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। पंजाब चुनाव में हुई करारी हार के बाद चन्नी की यह राहुल गांधी से पहली मुलाकात थी। चन्नी ने मीडिया से बातचीत में पंजाब में बिगड़ रही कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाया और कहा कि पंजाब में रोज कत्ल हो रहे हैं।
सुनील जाखड़ के बयान को लेकर चल रहे विवाद पर चन्नी ने कहा कि सुनील जाखड़ बड़े व अमीर परिवार से हैं। ‘जूते की नोक पर’ वाला बयान देकर उन्होंने एससी और गरीब लोगों के प्रति अपनी मानसिकता जताई है। जो परिवार एससी का वोट लेकर राजनीति करता रहा, उन्हें ऐसी सोच नहीं रखनी चाहिए।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर की जामिया मस्जिद में फिर लगे भारत विरोधी नारे, एक गिरफ्तार
ये है मामला
बता दें, एक साक्षात्कार में सुनील जाखड़ ने कहा था कि कुछ नेता ऐसे भी हैं जो खुद कहते हैं कि उनकी झोली छोटी थी, लेकिन हाईकमान ने उससे ज्यादा दिया। उनका इशारा पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर था।
जाखड़ ने जी-23 के नेताओं को निशाना बनाते हुए कहा कि उन्हें नीचे से उठाकर सिर पर नहीं बिठाया जाना चाहिए। इसे लेकर एससी नेता नाराज हो गए। हालांकि जाखड़ ने पहले ही स्पष्टीकरण दे दिया था कि उनका ऐसा कहने का कोई भाव नहीं था। जाखड़ ने पहले ही खेद व्यक्त कर दिया था।