नई दिल्ली: आज के समय में लगभग हर घर में टीवी के साथ सेट टॉप बॉक्स लगा हुआ है। लेकिन अक्सर देखा जाता है कि मौसम खराब होते ही या तेज बारिश के बाद सेट टॉप बॉक्स का सिग्नल अचानक गायब हो जाता है। ऐसे में टीवी देखने वालों की परेशानी बढ़ जाती है और छोटी-सी दिक्कत के लिए भी मैकेनिक बुलाना पड़ता है, जो कई बार ज्यादा पैसे वसूल लेता है।
हालांकि अब आपको मैकेनिक बुलाने की जरूरत नहीं है। सिर्फ एक स्मार्टफोन की मदद से आप घर बैठे 5 मिनट में ही अपने सेट टॉप बॉक्स का सिग्नल सेट कर सकते हैं। स्मार्टफोन में मौजूद सेंसर और कुछ खास ऐप्स की मदद से डिश एंटीना की सही दिशा आसानी से पता की जा सकती है।
मोबाइल से ऐसे करें सेट टॉप बॉक्स का सिग्नल सेट
सेट टॉप बॉक्स का सिग्नल ठीक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से Satellite Pointer (या Satellite Finder) नाम का ऐप डाउनलोड करें। यह ऐप पूरी तरह फ्री है और इसे इस्तेमाल करना भी बेहद आसान है।
ऐप से सेट टॉप बॉक्स मैनेज करने का तरीका
- ऐप डाउनलोड करने के बाद उसे ओपन करें।
- स्क्रीन पर दिए गए विकल्पों में से List ऑप्शन पर क्लिक करें।
- लिस्ट खुलने के बाद अपने डिश से जुड़े सैटेलाइट का चयन करें।
- अगर आपका फ्री डिश या सामान्य सेट टॉप बॉक्स है, तो NSS-6 Satellite का चुनाव करें।
- इसके बाद Angle Dish पर क्लिक करें और फिर Azimuth ऑप्शन को चुनें।
- अब ऐप आपको डिश की सही दिशा और सिग्नल की जानकारी देगा।
ध्यान रखें कि यह ऐप केवल सिग्नल और दिशा बताता है। कुछ जरूरी सेटिंग्स आपको अपने सेट टॉप बॉक्स की प्रोफाइल में भी करनी पड़ सकती हैं।
हरा निशान दिखे तो समझें सिग्नल मिल गया
जब स्क्रीन पर हरे रंग का निशान दिखाई दे, तो धीरे-धीरे डिश को उसी दिशा में घुमाएं। जैसे ही सही पोजिशन मिलेगी, आपके टीवी पर सिग्नल आ जाएगा।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine