लखनऊ। युवा कल्याण विभाग लखनऊ गण्डल के तत्वावधान में ग्रामीण स्टेडियम मऊ-मोहनलालगंज में संचालित पीआरडी स्वयंसेवकों के 15 दिवसीय पुन:प्रशिक्षण कैंप का समापन संयुक्त विकास आयुक्त लखनऊ मंडल द्वारा द्वारा पासिंग आउट परेड का मान-प्रणाग रवीकार कर किया गया।
उप निदेशक, युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल, लखनऊ मंडल, लखनऊ शिल्पी पाण्डेय ने बताया कि पीआरडी स्वयंसेवकों को ड्यूटी हेतु फिट रखने एवं उनकी दक्षता में वृद्धि हेतु समय-समय पर चरणबद्ध रूप से उनका 15 दिवसीय पुनर्प्रशिक्षण किए जाने की व्यवस्था है।
इसी क्रम में लखनऊ मंडल के 275 स्वयंसेवकों का आवासीय पुनर्प्रशिक्षण गत 8 मार्च से आयोजित किया गया था। इस दौरान निर्धारित पाठ्यक्रम के अनुसार अंत:कक्षीय एवं वाह्य कक्षीय विभिन्न विषयों पर स्वयंसेवकों को जानकारी दी गयी।
अंत:कक्षीय पाठ्यक्रम में विभिन्न विषयों यथा-विभागीय संरचना, यातायात संचालन, ड्यूटी अवधि में आचरण सम्बन्धी जानकारी, भीड़, मेला में ड्यूटी करने हेतु हेतु जानकारी, आपदा प्रबन्धन से सम्बन्धित जानकारी स्वयंसवकों को दी गयी। इस प्रकार वाह्य य कक्षाओं में स्वयंसेवकों को योग, शारीरिक व्यायाम, परेड अभ्यास आदि का प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान में पीआरडी जवानों द्वारा विभिन्न थानों, यातायात व्यवस्था तथा अन्य स्थानों पर कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सराहनीय योगदान किया जा रहा है।
इस प्रकार के पुनर्प्रशिक्षण से स्वयंसेवकों की दक्षता में वृद्धि होगी तथा उन्हे “स्टेट ऑफ फिटनेस” में बनाए रखने में सहायता होगी | इस अवसर पर उन्होंने शीर्ष तीन टोलियों तथा अंत: कक्षीय विषयों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया।
इसके पूर्व विभागीय अधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। इस अवसर पर उप निदेशक, युवा कल्याण शिल्पी पण्डेय, जिला युवा कल्याण अधिकारी रमेश कुमार तथा अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine