वाशिंगटन। अमरीका के रैपर चाल्र्स जोन्स की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आई है। जोन्स के वकील ने घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि रैपर की 26वें जन्मदिन के दो दिन बाद गोली मारकर हत्या कर दी गई।
एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को टाम्पा शहर के एक होटल में रविवार को गोलीबारी की सूचना मिली।घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्हें पार्किंग में गोलियों से छलनी दो गाडिय़ां मिलीं। पुलिस के अनुसार गोलीबारी में जोन्स की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।