प्रधानमंत्री मोदी से मिले राजनाथ सिंह, जम्मू कश्मीर के हालात के बारे में दी जानकारी

नई दिल्ली।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान रक्षमंत्री ने जम्मू कश्मीर के सुरक्षा हालात से पीएम मोदी अवगत कराया। दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब भारत 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले में शामिल लोगों को सजा देने के विकल्पों पर विचार कर रहा है।

इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें अधिकतर पर्यटक थे। भारत ने इस भयावह हमले की ‘सीमापार कड़ियों’ का हवाला देते हुए कहा है कि हमलों में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। हालांकि, राजनाथ सिंह की प्रधानमंत्री से मुलाकात के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक वक्तव्य नहीं आया है।

प्रधानमंत्री मोदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों और इसकी साजिश में शामिल लोगों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने का पुन: आश्वासन देते हुए रविवार को कहा कि पीड़ितों को न्याय मिलकर रहेगा। मोदी ने अपने मासिक ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा कि हमले की तस्वीरें देखकर हर भारतीय का खून खौल रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता और 140 करोड़ नागरिकों की एकजुटता सबसे बड़ी ताकत है।