राजस्थान प्रदेश कांग्रेस समिति के महासचिव और प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने कहा कि भाजपा नेतृत्व वाली केंद्रीय सरकार देश में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक तंत्र पर लगातार हमला कर रही है। उन्होंने कहा कि शनिवार को राजस्थान के सभी जिला मुख्यालयों पर जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। इस प्रदर्शन मे कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता, कार्याध्यक्ष और कार्यकर्ता भाग लेंगे।
उन्होने केंद्र सरकार पर हमला करते हुये कहा कि सरकार अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रही है। खबर ये है कि शुक्रवार को कांग्रेस को आयकर विभाग से नोटिस मिला है, जिसमें 1,823.08 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश है। कांग्रेस का कहना है कि लोक सभा चुनाव से पहले विपक्षी पार्टी को आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए “कर आतंकवाद” के जरिये मौजूदा सरकार विपक्षियों को निशाना बना रही है।