मध्य प्रदेश में इंदौर जिले में सेना के ट्रेनी अधिकारियों पर हुए हमले और और उनकी महिला मित्र के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने सियासी गलियारों की हलचल तेज कर दी है। दरअसल, इस मामले को लेकर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने भाजपा पर तगड़ा हमला बोला है। उन्होंने इस घटना को पूरे समाज के लिए एक कलंक बताया है।
राहुल गांधी ने सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि मध्य प्रदेश में सेना के दो जवानों के साथ हुई हिंसा और उनकी महिला साथी के साथ बलात्कार की घटना पूरे समाज को शर्मसार करने के लिए काफी है। भाजपा शासित राज्यों में कानून-व्यवस्था लगभग खत्म हो चुकी है – और महिलाओं के खिलाफ दिन-प्रतिदिन बढ़ते अपराधों के प्रति भाजपा सरकार का नकारात्मक रवैया बेहद चिंताजनक है ।
उन्होंने कहा कि अपराधियों का दुस्साहस प्रशासन की विफलता और असुरक्षित माहौल को दर्शाता है, जो भारत की बेटियों की स्वतंत्रता और आकांक्षाओं को प्रतिबंधित करता है।
राहुल गांधी ने कहा कि अपराधियों का यह दुस्साहस प्रशासन की पूर्ण विफलता का परिणाम है और इसके कारण देश में व्याप्त असुरक्षित माहौल भारत की बेटियों की स्वतंत्रता और आकांक्षाओं पर प्रतिबंध है।
लोकसभा सांसद ने अपने पोस्ट में कहा कि समाज और सरकार दोनों को शर्म आनी चाहिए और गंभीरता से सोचना चाहिए कि देश की आधी आबादी की सुरक्षा की जिम्मेदारी से वे कब तक आंखें मूंदे रहेंगे!
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					