कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आम जनता के नाम एक पत्र लिखकर कहा है कि वर्तमान की केंद्र सरकार के कारण आने वाले समय में भयंकर आर्थिक संकट पैदा होने वाला है.उन्होंने कहा कि युवाओं में बेरोजगारी, असहनीय मूल्य वृद्धि, गंभीर कृषि संकट और देश की संपत्ति पर पूरी तरह से कॉर्पोरेट कब्जा होने से आने वाले समय में परेशानियां बढ़ने वाली हैं. उन्होंने कहा कि लोग अपनी नौकरी खोने के बारे में चिंतित हैं, उनकी आय और गिर रही है और उनके सपने का भविष्य बिखर रहा है. देश भर में निराशा की गहरी भावना है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि कुछ ‘विभाजनकारी ताकतें’ देश की विविधता को देशवासियों के खिलाफ ही इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन ‘नफरत की राजनीति’ ज्यादा दिनों तक नहीं चलने वाली है. उन्होंने यह टिप्पणी उस पत्र में की है, जो कांग्रेस अपने ‘हाथ से हाथ जोड़ो अभियान’ के तहत राहुल गांधी के संदेश के तौर पर लोगों के बीच वितरित करेगी. कांग्रेस अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के आगे के कार्यक्रम के रूप में यह अभियान 26 जनवरी को शुरू करने वाली है, जो दो महीने तक चलेगा. जनता के नाम संदेश वाले इस पत्र में राहुल गांधी ने दावा किया, ‘‘आज हमारी विविधता खतरे में है. कुछ विभाजनकारी ताकतें हमारी विविधता को हमारे ही खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं. एक धर्म को दूसरे धर्म से, एक जाति को दूसरी जाति से, एक भाषा को दूसरी भाषा से और एक राज्य को दूसरे राज्य से लड़ाया जा रहा है.
उन्होंने कहा, ‘‘ये विभाजनकारी ताकतें जानती हैं कि वो लोगों के दिल में असुरक्षा और डर पैदा करके ही समाज में नफरत का बीज बो सकती हैं. लेकिन इस यात्रा के बाद मुझे विश्वास हो गया है कि नफरत की राजनीति की अपनी सीमाएं हैं और वो ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकती. राहुल गांधी ने आर्थिक संकट, महंगाई, बेरोजगारी और किसानों से जुड़े मुद्दों का उल्लेख करते हुए पत्र में कहा, ‘‘मैं संसद से लेकर सड़क तक हर दिन इन बुराइयों के खिलाफ लड़ूंगा.
यह भी पढ़ें: रामसेतु को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात, जानिए इसका इतिहास
राहुल गांधी ने कहा कि मुझे इस बात का पूरा विश्वास है कि हम सब समाज में बुराई पैदा करने वाले जाति, धर्म, क्षेत्र, और भाषा के मतभेदों से ऊपर उठेंगे. हमारी महानता ‘विविधता में एकता’ की हमारी पहचान है. मेरा आप सभी को यही संदेश है.’’ उन्होंने लोगों का आह्वान किया, ‘‘डरो मत! अपने दिल से डर को निकाल दो, नफरत अपने आप हमारे समाज से खत्म हो जाएगी.