नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा के एक मंदिर में भगदड़ के कारण श्रद्धालुओं की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
श्री गांधी ने शनिवार को कहा, गोवा के शिरगांव स्थित लैराई देवी मंदिर में वार्षिक यात्रा के दौरान भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु और अनेक के घायल होने का समाचार बहुत दुखद है। सभी शोकाकुल परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। साथ ही, सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
कांग्रेस पार्टी ने अपने आधिकारिक एक्स पेज पर कहा,गोवा के शिरगांव में ‘श्री लैराई जात्रा’ के दौरान मची भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की खबर बेहद पीड़ादायक है। वहीं, इस दुर्घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना भी मिल रही है। कांग्रेस की संवेदनाएं इस दुख की घड़ी में शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से दिवंगत लोगों की आत्माओं को शांति और घायलों के शीघ्र स्वास्थ होने की कामना है।