राहुल गांधी ने की अडानी की गिरफ्तारी की मांग, तो भाजपा ने दे डाली तगड़ी चुनौती

संसद में जारी शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन दोनों सदनों के अन्दर और बाहर एक बार फिर उद्योगपति गौतम अडानी पर लगे भ्रष्टाचार का मामला गूंजता नजर आया। संसद के बाहर बातचीत करते हुए एक तरफ जहां कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अपना पुराना राग अलापते हुए गौतम अगानी की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े करते हुए मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं, भाजपा ने राहुल गांधी द्वारा लगाए जा रहे इन आरोपों पर लगता पलटवार भी किया है।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल

दरअसल, संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर अडानी की गिरफ्तारी की मांग दोहराई। उन्होंने कहा कि उद्योगपति अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए आरोपों को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

राहुल गांधी ने कहा कि क्या आपको लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है, वह आरोपों से इनकार करेंगे। मुद्दा यह है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है। अडानी पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप लगाया गया है। उन्हें जेल में होना चाहिए। सरकार उन्हें बचा रही है।

भाजपा ने बताया जॉर्ज सोरोस की स्क्रिप्ट

रायबरेली के सांसद पर पलटवार करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कांग्रेस पर अमेरिकी निवेशक जॉर्ज सोरोस के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया।

एक समाचार पत्रिका से बातचीत करते हुए वडक्कन ने कहा कि यह कांग्रेस द्वारा किया गया हमला नहीं है, बल्कि सोरोस की एक स्क्रिप्ट है जिसे भारत में लागू किया जा रहा है। अमेरिकी प्रशासन को भी यह एहसास हो गया है कि यह एक ऐसा मामला है जिसे सोरोस द्वारा वित्त पोषित किया गया है। यह एक ऐसी स्क्रिप्ट है जो भारत को आर्थिक रूप से हराने के लिए भारत के बाहर लिखी गई है।

यह भी पढ़ें: संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क बने आरोपी नंबर-1 और विधायक का बेटा आरोपी नंबर 2…

भाजपा ने कई अवसरों पर सोरोस को कांग्रेस से जोड़ा है, क्योंकि अमेरिकी व्यवसायी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुखर आलोचक रहे हैं।

वडक्कन ने कांग्रेस को एफआईआर दर्ज करने की चुनौती भी दी। उन्होंने कहा कि उनके पास कानूनी विकल्प है। फिर जांच होगी और वह जांच उन्हें गलत साबित करेगी और सोरोस कनेक्शन उजागर हो जाएगा।