पंजाब 95: दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 7 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होगी

पंजाब 95: दिलजीत दोसांझ की बहुप्रतीक्षित फिल्म 7 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिलीज होगी

नई दिल्ली। पंजाबी सुपरस्टार और गायक दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी फिल्म पंजाब 95 की रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। यह फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालड़ा के जीवन पर आधारित है और 7 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहन ने किया है और इसे रोनी स्क्रूवाला के प्रोडक्शन हाउस आरएसवीपी मूवीज के तहत बनाया गया है।

हालांकि, फिल्म भारत में रिलीज़ नहीं होगी क्योंकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीएफबीसी) के साथ चल रहे विवाद की वजह से इसकी रिलीज़ में देरी हुई। पंजाब 95 पंजाब में आतंकवाद के दौर में हुए कथित मानवाधिकार उल्लंघन और सिखों के लापता होने की घटनाओं की पड़ताल पर आधारित है। फिल्म में दिलजीत दोसांझ जसवंत सिंह खालड़ा की भूमिका निभा रहे हैं।

ट्रेलर में दिलजीत का गंभीर और प्रभावशाली अभिनय देखने को मिलता है। फिल्म में दिलजीत के साथ अर्जुन रामपाल और हाल ही में चर्चित वेब सीरीज ‘कोहरा’ से सुर्खियां बटोरने वाले सुविंदर विक्की भी अहम भूमिकाओं में हैं। दोसांझ ने सोशल मीडिया पर ट्रेलर साझा करते हुए लिखा,पंजाब 95, सात फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।यह फिल्म जसवंत सिंह खालड़ा की वीरता और मानवाधिकारों के लिए उनके संघर्ष को सलाम करती है। दर्शकों को इस फिल्म से एक सशक्त और संवेदनशील कहानी की उम्मीद है।