नोएडा उद्योग पर पड़ा बड़ा संकट दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली। किसानों के आंदोलन का सीधा असर नोयडा और दिल्ली की राजधानी से होने वाले उद्योग पर पड़ा है। लगातार गंभीर होती जा रही स्थितियों से व्यापारी और उद्योगपति घबड़ाए और डरे हुए हैं। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है।

बता दें कि किसानों के आंदोलन की वजह से दिल्ली आने-जाने वाले प्रवेश मार्ग जैसे गाजीपुर बॉर्डर, यूपी गेट, चिल्ला बॉर्डर जैसी जगहों पर आवाजाही में बाधा पहुंची है। नोएडा के उद्योग कच्चे माल एवं मशीनी उपकरण के लिए काफी हद तक दिल्ली पर निर्भर हैं। आंदोलन की वजह से उद्यमी बॉर्डर से अपना माल भेजने में सशंकित हैं, जिसका असर उद्योगों पर पड़ने की संभावना है। दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी।

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी

शादियों की साहलग और देश की राजधानी में आने-जाने वाले लोग किसान आंदोलन और रोजाना यहां बढ़ते जा रहे तनाव से जहां परेशान हैं वहीं दिल्ली के उद्योगपति भी नुकसान से नाराज है। बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली कूच पर निकले किसान सातवें दिन भी उग्र हो गए।

दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर उन्होंने बैरिकेड्स गिरा दिए। वे दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन पर अड़े हुए हैं। मंगलवार को सिंधु और टिकरी बॉर्डर के साथ-साथ नोएडा चिल्ला बॉर्डर को भी सील कर दिया गया था। ऐसे में आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

चिल्ला बॉर्डर की ओर से बड़ी संख्या में किसान दिल्ली में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। बता दें खबरों के मुताबिक दिल्ली से नोएडा जाने वाले चिल्ला बॉर्डर के सील होने के कारण ट्रैफिक जाम न लगे इसके लिए ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त जवान तैनात किए हैं।