किसान आंदोलन: बाबा रामदेव बोले प्रधानमंत्री किसानों के दुश्मन नहीं

चंडीगढ़। देश की राजधानी में किसानों के बड़े आंदोलन को जहां शाहीनबाग और दलित नेताओं का समर्थन मिल रहा है वहीं एक और बड़ी खबर आई है। केन्द्र सरकार की नीतियों का समर्थन करते हुए बाबा रामदेव सामने आ गये हैं। योग गुरु बाबा रामदेव वैसे तो हमेशा ही चर्चा में बने रहते हैं ऐसे में किसान आंदोलन पर भी उनका बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के दुश्मन नहीं हैं। वह उनके जीवन में सुधार लाना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: सीएम योगी ने की अक्षय कुमार और कैलाश खेर से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

खबरों के मुताबिक योग गुरु बाबा रामदेव केन्द्र सरकार के समर्थन में खड़े हो गये हैं। बताया जा रहा है कि बाबा रामदेव ने मंगलवार को हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से उनके कार्यालय में मुलाकात की। उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा कि इन कानूनों में एमएसपी खत्म करने का कोई जिक्र नहीं है और न ही सरकार की ऐसी कोई मंशा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी किसानों के खिलाफ नीतियां क्यों तैयार करेंगे। वह न किसी बहुराष्ट्रीय कम्पनी के गुलाम हैं और न ही किसी कारपोरेट के गुलाम हैं और न ही किसानों से उनकी कोई दुश्मनी है। प्रधानमंत्री की मंशा साफ है कि और वह किसानों के जीवन में सुधार लाना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री किसानों के दुश्मन नहीं हैं। वह उनके जीवन में सुधार लाना चाहते हैं

केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के चल रहे विरोध के बीच योग गुरु रामदेव केंद्र सरकार के समर्थन में सामने आए और कहा कि सरकार को कानून बनाने से पहले किसानों के साथ विचार-विमर्श करना चाहिए था। खबरों के मुताबिक उन्होंने यह भी कहा कि हाल के दिनों में मैंने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, कृषि मंत्री से बात की है, लेकिन मुझे कभी नहीं लगा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली को खत्म करने के लिए सरकार की कोई योजना है।