सीएम योगी ने की अक्षय कुमार और कैलाश खेर से मुलाकात, इन मुद्दों पर की चर्चा

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने को लेकर कावयद तेज हो गई है। अपने दो दिवसीय दौरे पर मुंबई पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सीटी निर्माण के सिलसिले में बीते मंगलवार को बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अक्षय कुमार और गायक कैलाश खेर से मुलाकात की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्राइडेंट होटल में अक्षय कुमार से मुलातक की और फिल्म सीटी निर्माण को लेकर चर्चा की। दोनों के मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। आपको बता दें कि इसी होटल में योगी आदित्यनाथ ठहरे हुए हैं।

अक्षय कुमार से हुई इस खास मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री योगी ने एक ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि आज मुंबई में भारतीय फिल्म जगत के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार जी से शिष्टाचार भेंट हुई। इस दौरान चलचित्र जगत के विभिन्न पहलुओं के संबंध में उनसे सार्थक विमर्श हुआ। इसके साथ ही अक्षय कुमार की तारीफ करते हुए सीएम योगी ने कहा कि ‘अपने कार्य के प्रति उनकी समझ, लगन और रचनाधर्मिता युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है।’

इसके अलावा बॉालीवुड के मशहूर सिंगर कैलाश खैर से मुख्यमंत्री योगी ने मुलाकात की। इस खास मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कैलाश खैर ने लिखा ‘प्यारा साक्षात्कार महाराज जी @myogiadityanath के साथ मुम्बई में पुन: चर्चा हुई कैसे संगीत तथा कला साहित्य कुछ नयापन लाकर हमारी संतति को प्रेरित कर सकती है। भारत अध्यात्म का गढ़ है बड़ी सम्पदा इसी पर केंद्रित हो नये फ़िल्म जगत की परिकल्पना।

यह भी पढ़ें: पिंक बिकिनी पहनकर रश्मि देसाई ने पूल में बढ़ाई गर्मी , अदाओं से घायल हुए फैंस

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 200 करोड़ रुपये के लखनऊ नगर पालिका बॉन्ड का शुभारंभ करने के लिए मुंबई पहुंचे हैं। वहीं यूपी में नई फिल्म सीटी के निर्माण को लेकर आसपास के राज्यों के कलाकारों ने अपनी खुशी जाहिर की है और जमकर इसका समर्थन कर रहे हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी के इस पहले से छोटे शहरों के कलाकारों को अब बॉालीवुड में जाकर संघर्ष करने की आवश्यकता नहीं हैं। नई फिल्म सीटी का निर्माण होने से उन्हें रोजगार में भी फायदा होगा।