शीशा खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, भूल कर भी ना करे ये गलतियां

वैसे तो घर में रोजमर्रा की जरूरतों के हिसाब से बहुत से ऐसी चीजें होती है, जो सिर्फ पसंद आते ही हम उसे खरीद लेते है। लेकिन कुछ चीजों को बस ऐसे ही खरीद लेना सही नहीं होता है। जैसे शीशा… शीशा आजकल हर किसी के घर में होता है। शीशे में आप खुद को देख सकते हैं। साथ ही आप अपने रूप को भी संवार सकते हैं। लेकिन अगर आप शीशा खरीदने जा रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। शीशा खरीदते समय आपको कुछ सावधानियां बरतनी होती हैं। वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार शीशे से एक तरह की ऊर्जा भी निकलती है। ऐसे में दर्पण को घर में लगाते समय और खरीदते समय कुछ एहतियात जरूर बरतें। आइए जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है-

हल्के रंग का हो फ्रेम- वास्तु के मुताबिक, शीशा खरीदते समय इस बात को ध्‍यान रखें कि शीशे पर किसी तरह की दरार न हो। इस पर किसी तरह का कोई धब्‍बा भी ना हो। साथ ही ऐसे फ्रेम वाला शीशा खरीदें जो हल्के हो। गहरे रंगों के फ्रेम वाला शीशा अच्‍छा नहीं माना जाता।

बेडरूम में ना लगाएं शीशा- अधिकतर लोग शीशे को बेडरूम में ही लगाना पसंद करते हैं। वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार बेडरूम में दर्पण नहीं लगाना चाहिए। साथ ही जिस दीवार पर शीशा लगाएं वह न तो ज्‍यादा ऊंची हो और न ही ज्‍यादा नीची हो।

यह भी पढ़ें: सर्दियों में इन पांच चीजों का करे सेवन, बीमारियों से रहे दूर…..

एक कमरे में ना लगाएं दो शीशे- वास्तु के मुताबिक, एक कमरे की दो दीवारों पर आमने-सामने शीशा नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करना अच्छा नहीं माना जाता।