लॉकडाउन के दौरान सेक्स पार्टी का मजा लूट रहे थे ये सांसद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जब पूरा देश कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए अपने घरों में कैद हो गए तब देश के एक सांसद अपनी अय्याशियों को अंजाम दे रहे थे। इस आरोपी सांसद को सेक्स पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। यह मामला हंगरी का है, जहां यूरोपियन सांसद जोसेफ जाजेर बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में सेक्स पार्टी करते हुए गिरफ्तार हुए।

सांसद ने अपने पद से दे दिया इस्तीफा

एक न्यूज रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सेक्स पार्टी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने कोरोना वायरस को लेकर बनाई गई गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने की वजह से यहां छापेमारी की। इस छापेमारी में सांसद जोसेफ जाजेर सेक्स पार्टी करते रंगे हाथों गिरफ्तार हुए। इस घटना के बाद सांसद ने निजी कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को ब्रुसेल्स में हो रही एक सेक्स पार्टी के विषय में सूचना दी गई थी। इस सूचना में बाद पुलिस ने बिना देरी किये उस स्थान पर छापा मारा। इस छापे के बाद सेक्स पार्टी में शामिल लोग घबरा गए और बचने के लिए इधर-उधर भागने लगे। इस बिल्डिंग के पहले फ्लोर पर सेक्स पार्टी कर रहे सांसद ने भी खिड़की से छलांग लगा दी, इसकी वजह से उन्हें चोट भी लग गई।

रिपोर्ट के मुताबिक़, ब्रुसेल्स में मौजूद अभिवक्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि कि सिटी सेंटर में चल रही इस पार्टी में 20 से अधिक लोगों को अरेस्ट किया गया है जिनमें कुछ यूरोपियन डिप्लोमेट्स भी थे और सब पर लगभग 23 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है।

जाजेर ने इस पार्टी में किसी भी तरह के ड्रग्स लेने से मना किया है और उन्होंने दावा किया कि वे किसी भी तरह की सेक्शुएल गतिविधि में शामिल नहीं थे और सिर्फ एक हाउस पार्टी में शामिल होने गए थे। हालांकि उन्होंने अपने परिवार से कोरोना की गाइडलाइन्स को तोड़ने के लिए माफी मांगी है।

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक ने उजाड़ दी महिला पार्षद की कोख, गर्भ में ही कर दी बच्चे की हत्या!

जाजेर ने अपने बयान में कहा कि पुलिस ने मेरी आईडी के लिए पूछा लेकिन मेरे पास उस समय कोई आईडी नहीं थी तो मैंने उन्हें बताया कि मैं मेंबर ऑफ पार्लियामेंट हूं। पुलिस ने मुझे एक आधिकारिक चेतावनी दी और आखिरकार मुझे घर जाने दिया। मैं कोरोना की गाइडलाइन्स तोड़ने के लिए शर्मिंदा हूं। ये मेरी गैर जिम्मेदारी थी और मैं सजा भुगतने के लिए तैयार हूं।

बता दें कि जाजेर साल 1990 से 2002 के बीच हंगरी की संसद में चार बाद चुने गए हैं और वे साल 2004 से चार बार यूरोप की संसद के लिए भी चुने जा चुके हैं। मौजूदा समय में वह हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन की दक्षिणपंथी Fidesz पार्टी के फाउंडिंग मेंबर हैं।