कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने युवाओं से ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की और पार्टी के पूर्ण समर्थन का आश्वासन भी दिया। ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के समर्थन में किए जा रहे कांग्रेस के ‘सत्याग्रह’ में प्रियंका गांधी वाद्रा ने कहा कि सरकार गरीबों और युवाओं के लिए नहीं, बल्कि बड़े उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। उन्होंने युवाओं से कहा कि ‘‘नकली राष्ट्रवादियों’’ को पहचानें, पूरा देश आपके संघर्ष में आपके साथ है। प्रियंका गांधी ने कहा कि आप का दर्द पूरा देश समझ रहा है लेकिन आप ये मत भूलिए कि ये देश आपका है, इस देश की संपत्ति आपकी है। इसे सुरक्षित रखना आपका कर्तव्य है। हम सत्याग्रह पर बैठे हैं अहिंसा द्वारा लड़ी गई लड़ाई।
प्रियंका का निशाना
कांग्रेस नेता ने कहा कि हरीवंश राय जी की कविता का नाम इस स्कीम (अग्निपथ) को दिया गया जो इस देश के नवयुवकों को मार डालेगा। ये ऐसी स्कीम है जो सेना को खत्म कर देगी। उन्होंने लोगों से कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से, शांतिपूर्वक तरीके से इस सरकार को खत्म कीजिए। प्रियंका गांधी ने साफ तौर पर कहा कि यह योजना देश के युवाओं को मार डालेगी, सेना को खत्म कर देगी… कृपया इस सरकार की मंशा देखें और इसे गिराएं। ऐसी सरकार लाओ जो देश के प्रति सच्ची हो, देश की संपत्ति की रक्षा करे। मैं आपसे शांतिपूर्ण विरोध करने का आग्रह करती हूं लेकिन रुकें नहीं।
युवाओं को उकसाने पर 5 अरेस्ट, NSUI जिलाध्यक्ष और सपा से जुड़े नेता भी शामिल
कांग्रेस का सत्याग्रह
आपको बता दें कि कांग्रेस के सांसदों और नेताओं ने सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए केंद्र की नयी अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं के प्रति एकजुटता दिखाते हुए रविवार को यहां जंतर मंतर पर ‘सत्याग्रह’ किया। कांग्रेस नेताओं और समर्थकों ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना की और कहा कि अग्निपथ योजना देश के युवाओं के लिए फायदेमंद नहीं है तथा यह राष्ट्रीय सुरक्षा को भी खतरे में डालती है। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और पार्टी नेताओं-जयराम रमेश, राजीव शुक्ला, सचिन पायलट, सलमान खुर्शीद और अलका लांबा ने ‘सत्याग्रह’ में हिस्सा लिया।