कल होगा पीएम मोदी के ‘मन की बात’ पर बनी डॉक्यूमेंट्री का प्रीमियर, यहां जानें कब और कहां देख सकते हैं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो प्रोग्राम मन की बात (Mann Ki Baat) के 101 एपिसोड हो गए हैं। हर महीने के आखिरी रविवार को इसका प्रसारण किया जाता है। इस कार्यक्रम का पूरे देश पर असर पड़ा है। इसने करोड़ों लोगों को प्रेरित किया है।

इस रेडियो प्रोग्राम पर ‘मन की बात: भारत की बात’ नाम की डॉक्युमेंट्री बनाई गई है। दो जून को शाम 8 बजे HistoryTV18 टीवी चैनल पर इसका प्रीमियर होगा।

3 अक्टूबर, 2014 को हुई थी “मन की बात” की शुरुआत

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने देश की जनता तक अपने दिल की बात पहुंचाने के लिए मन की बात नाम का रेडियो प्रोग्राम करने का फैसला किया था। 3 अक्टूबर 2014 को इसकी शुरुआत हुई थी।

शहरों से लेकर गांवों तक “मन की बात” ने डाला असर

डॉक्युमेंट्री में बताया गया है कि “मन की बात” ने किस तरह पूरे देश को एकजुट किया और अलग-थलग क्षेत्रों में परिवर्तन लाया। इसमें उन लोगों और कहानियों को दिखाया गया है जिन्होंने प्रधानमंत्री को प्रेरित किया है। यह भी बताया गया है कि मन की बात ने शहरों से लेकर गांवों और पहाड़ी इलाकों तक के लोगों पर कैसा असर डाला है।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी से मिले नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’, द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता

‘मन की बात’ ने पर्यावरण संरक्षण, जैविक खेति, महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता और सभी के लिए शिक्षा जैसे कई विषयों पर काम किया है। फिल्म में दिखाया गया है कि इसने आम लोगों के घरों तक असर दिखाया है। इसने योग और स्वस्थ जीवन को लेकर लोगों को प्रेरित किया है। बता दें कि नरेंद्र मोदी ‘मन की बात’ में अपने विचार देशवासियों के साथ शेयर करते हैं। वह ऐसे लोगों की प्रेरक कहानियों से देश के लोगों का परिचय कराते हैं, जिनके बारे में आमतौर पर अधिक लोग नहीं जानते। उन्होंने किसानों, महिलाओं, खिलाड़ियों, उद्यमियों जैसे समाज के हर वर्ग के लोगों की प्रेरणादायी कहानियों को शेयर किया है। इसके साथ ही पीएम इस कार्यक्रम के माध्यम से देशवासियों से विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर अपील भी करते हैं।