प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के संयुक्त कमांडर सम्मेलन में शिरकत करने कल 01 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं। वह यहां रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री करीब सात घंटे तक भोपाल में रहेंगे। शाम को वह वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। यहां पर पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थीं, लेकिन राम नवमी पर इंदौर में हुए बावड़ी हादसे के बाद उनका स्वागत कार्यक्रम रद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री का कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति स्टेशन के रास्ते में स्वागत का कार्यक्रम था, जो अब नहीं होगा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बात की जानकारी दी।
वीडी शर्मा ने कहा पहले कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच में भाजपा के कार्यकर्ता और भोपाल की जनता प्रधानमंत्री का स्वागत करने वाली थी, लेकिन इंदौर में हुई दुघद घटना के चलते अब कोई भी स्वागत का कार्यक्रम नहीं होगा।
साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात
प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन को लेकर पुलिस की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो गई हैं। साढ़े तीन हजार के करीब पुलिस बल तैनात कर दिया है। अभी तक एसपीजी की अगुआई में तीन रिहर्सल हो चुके हैं। इसमें जो खामियां मिली थीं, उनको दुरुस्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से पीएम मोदी के कार्यक्रम का नया प्लान जारी किया गया है। इसके तहत अब प्रधानमंत्री किसी स्वागत कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी शनिवार सुबह सवा नौ बजे के करीब भोपाल आएगे और शाम सवा चार बजे के करीब भोपाल से रवाना होंगे। इस दौरान उनके कार्यक्रम में बदलाव एसपीजी की मुताबिक ही होगा। पीएम के भोपाल आगमन के दौरान जिन राजनेताओं से उनकी मुलाकात होगी, उनकी सूची एसपीजी को दे दी गई है। उसके अलावा कोई और नेता उनसे नहीं मिल सकेगा। करीब 25 आइपीएस अधिकारी उनकी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।
सीएम शिवराज ने रानी कमलापति स्टेशन पर किया निरीक्षण
उधर गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रानी कमलापति स्टेशन पहुंच कर प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान सीएम शिवराज के साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक कृष्णा गौर, भाजपा के जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी और अन्य जन-प्रतिनिधि भी साथ थे।
मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने मध्यप्रदेश को ‘वंदे भारत ट्रेन’ की बड़ी सौगात दी है। इसके लिए प्रधानमंत्री का हम हृदय से धन्यवाद करते हैं। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से दिल्ली तक चलेगी। लगभग 8 घंटे में यह सफर शताब्दी एक्सप्रेस के सफर से सवा घंटे कम अवधि में पूरा होगा। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कमांडर कांफ्रेंस में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी रानी कमलापति स्टेशन आएंगे। प्रधानमंत्री स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री से बच्चे भी ट्रेन के एक कोच में भेंट और चर्चा करेंगे।
यह भी पढ़ें: सरकारी अधिकारी शेयर बाजार में करते हैं कितना निवेश, सरकार ने मांगा सारा हिसाब-किताब
पीएम मोदी के भोपाल दौरे का शेड्यूल
– शनिवार सुबह 8:05 बजे पीएम मोदी दिल्ली से एयरफोर्स के विमान से रवाना होंगे।
– सुबह 9:25 बजे भोपाल के ओल्ड स्टेट हैंगर पर पहुंचेंगे।
– सुबह 9:30 बजे स्टेट हैंगर से हेलीकाप्टर के जरिए रवाना होंगे।
– सुबह 9:50 बजे लाल परेड मैदान के हेलीपैड पर उतरेंगे।
– सुबह 10:00 बजे कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में कंबाइंड कमांडर कान्फ्रेंस में शामिल होंगे।
– दोपहर 3:05 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से कार द्वारा रवाना होंगे।
– दोपहर 3:15 बजे रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन पहुचेंगे और वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
– दोपहर 3:35 बजे कार से रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन से बीयू परिसर के हेलीपैड के लिए रवाना होंगे।
– दोपहर 3:45 बजे बीयू के हेलीपैड से एयरपोर्ट के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे।
– शाम 4:10 बजे भोपाल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।