प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 30 सितंबर, 2025 को नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर दिवंगत वरिष्ठ भाजपा नेता विजय कुमार मल्होत्रा ​​को श्रद्धांजलि देते हुए।

PM मोदी ने भाजपा नेता विजय मल्होत्रा के निधनपर शोक व्यक्त किया

नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया। मल्होत्रा का 94 वर्ष की उम्र में मंगलवार सुबह निधन हो गया, उनका पिछले कुछ दिनों से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान
संस्थान (एम्स) में उपचार हो रहा था।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर कहा, विजय कुमार मल्होत्रा जी ने खुद की एक उत्कृष्ट नेता के रूप में पहचान बनाई। उन्हें लोगों के मुद्दों की गहरी समझ थी। उन्होंने दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

प्रधानमंत्री ने कहा, उन्हें उनके संसदीय कामकाज के लिए भी याद किया जाता है। उनके निधन से शोकाकुल हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति। दिल्ली से पांच बार सांसद और दो बार विधायक रहे मल्होत्रा ने 1999 के लोकसभा चुनाव में दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार मनमोहन सिंह को हराया था।