नयी दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा के निधन पर मंगलवार को दुख व्यक्त किया। मल्होत्रा का 94 वर्ष की उम्र में मंगलवार सुबह निधन हो गया, उनका पिछले कुछ दिनों से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान
संस्थान (एम्स) में उपचार हो रहा था।
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर कहा, विजय कुमार मल्होत्रा जी ने खुद की एक उत्कृष्ट नेता के रूप में पहचान बनाई। उन्हें लोगों के मुद्दों की गहरी समझ थी। उन्होंने दिल्ली में पार्टी को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जीवनपर्यंत जनसेवा में समर्पित रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता विजय कुमार मल्होत्रा जी के निधन से गहरा दुख हुआ है। वे जमीन से जुड़े ऐसे नेता थे, जिन्हें जनता के मुद्दों की गहरी समझ थी। दिल्ली में पार्टी को सशक्त बनाने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई। संसद में अपनी सक्रियता और योगदान के लिए… pic.twitter.com/aULfroSFEJ
— Narendra Modi (@narendramodi) September 30, 2025
प्रधानमंत्री ने कहा, उन्हें उनके संसदीय कामकाज के लिए भी याद किया जाता है। उनके निधन से शोकाकुल हूं। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदनाएं। ओम शांति। दिल्ली से पांच बार सांसद और दो बार विधायक रहे मल्होत्रा ने 1999 के लोकसभा चुनाव में दक्षिण दिल्ली से कांग्रेस उम्मीदवार मनमोहन सिंह को हराया था।