नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने गुरुवार को अपने उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला को विधायक दल का नेता चुन लिया, जिससे उनके केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया। कांग्रेस और कुछ निर्दलीय विधायकों के समर्थन से वह रविवार या सोमवार को पद की शपथ लेंगे।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने घोषणा की कि उमर को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है। वह कांग्रेस के समर्थन से केंद्र शासित जम्मू-कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री होंगे। गठबंधन सरकार के पास 48 सीटें होंगी और कुछ स्वतंत्र विधायकों का समर्थन भी होगा।
एक न्यूज पोर्टल के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन शुक्रवार को एक संयुक्त बैठक करेंगे, जिसमें उमर को गठबंधन का नेता और अगली सरकार के मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार चुना जाएगा। गठबंधन शनिवार को उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा से भी मुलाकात करेगा और सरकार बनाने का दावा पेश करेगा।
यह भी पढ़ें: तिरुपति लड्डू मामले के बाद केदारनाथ-बद्रीनाथ मंदिर समिति ने उठाए सख्त कदम, जारी की नई गाइडलाइन
इस बीच, सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर इकाई के प्रमुख तारिक कर्रा बुधवार दोपहर को नई दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस आलाकमान को घटनाक्रम तथा नई सरकार के 10 सदस्यीय मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले विधायकों की सूची से अवगत कराया। बुधवार को उमर ने कहा कि अगली सरकार संभवतः रविवार या सोमवार को शपथ लेगी।