समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की पत्नी साधना गुप्ता (Sadhana Gupta Death) का मेदांता अस्पताल में निधन हो गया है. मिली जानकारी के अनुसार, उनके फेफड़ों में इंफेक्शन की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. दरअसल, पिछले एक हफ्ते से उनकी तबियत काफी खराब चल रही थी.
इससे पहले वह लखनऊ के मेदांता अस्पताल में थीं लेकिन जब उनकी हालत बिगड़ने लगी तो उन्हें एयर एंबुलेंस से गुड़गांव लाया गया. जिसके बाद आज उनका निधन (Sadhana Gupta Death) हो गया. जानकारी के मुताबिक साधना गुप्ता पिछले 15 दिनों से मेदांता अस्पताल में भर्ती थी. उन्हें ब्लड प्रेशर के साथ शुगर की भी समस्या थी, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई और कई दिनों से वेंटिलेटर पर थी.
मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) आज सुबह पत्नी की देखभाल के लिए अस्पताल पहुंचे थे. जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत चिंताजनक बताई थी. जिसके बाद आज उनका निधन (Sadhana Gupta Death) हो गया. अब उनके पार्थिव शरीर को दिल्ली से चार्टर्ड प्लेन के जरिए लखनऊ ले जाया जा रहा है. जहां परिवार के बाकी सदस्य भी मौजूद रहेंगे।
अक्षय कुमार के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करेंगीं टीवी एक्ट्रेस सरगुन मेहता, इस फिल्म में आएंगीं नजर
जानिए कौन थी साधना गुप्ता
आपको बता दें साधना गुप्ता नेताजी मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी थीं. वह औरैया के विधुना की रहने वाली थी. मुलायम सिंह यादव से उनकी पहली मुलाकात साल 1980 में हुई थी. साधना गुप्ता की भी पहले शादी हो चुकी थी, इस बीच वह अपने पति के साथ ज्यादा समय तक नहीं रहीं और चार साल बाद उनका तलाक हो गया. जिसके बाद साधना गुप्ता और मुलायम सिंह ने शादी कर ली, साधना गुप्ता मुलायम सिंह से 20 साल छोटी थीं. साधना गुप्ता और मुलायम सिंह के बेटे का नाम प्रतीक यादव है. अपर्णा यादव उनकी पत्नी हैं.