वाराणसी । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 53वें जन्मदिवस पर गुरूवार को धर्म नगरी काशी में युवा संगठनों के साथ हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दशाश्वमेध घाट पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक किया।
मां गंगा का विधि विधान से पूजन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना कार्यकर्ताओं ने की। इस कार्यक्रम का नेतृत्व हिंदू युवा वाहिनी के वाराणसी मंडल प्रभारी अंबरीश सिंह ‘भोला’ ने किया। इसमें युवाओं के साथ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
अंबरीश सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुबह दशाश्वमेध घाट पर बटुकों के साथ मां गंगा का पूजन अर्चन किया गया। साथ ही मां की चुनरी और दुग्धाभिषेक किया गया।
मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर ही गुरूवार शाम त्रिशक्ति सेवा फाउण्डेशन व हिन्दू युवा वाहिनी वाराणसी के संयुक्त तत्वावधान में ‘वृहद् रक्तदान शिविर’ का आयोजन राजकीय जिला महिला अस्पताल,एमसीएच विंग भू -तल कबीरचौरा में किया गया है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					