RSS यानी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय को बम से उड़ाने का धमकी भरा संदेश WhatsApp पर आया है. बता दें कि धमकी मिलने के बाद लखनऊ में FIR दर्ज कर ली गई है. बताया गया है कि ये FIR लखनऊ के मड़ियाव थाने में संघ कार्यालय के कर्मचारी के कहने पर की गई है. तहरीर में कर्मचारी ने बताया की व्हाट्सएप पर सोमवार रात 8:00 बजे लखनऊ और उन्नाव के संघ कार्यालय को उड़ाने की उसे धमकी दी गई थी. WhatsApp पर एक लिंक भेजा गया जिसके के जरिए यह धमकी दी गई.
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इत्तेफाक की बात तो ये है कि यह धमकी ऐसे समय पर दी गई है जब नुपूर शर्मा की पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी के हर तरफ विरोध हो रहा है. हालांकि, BJP की तरफ से यह कहा गया है कि वे सभी धर्मों का सम्मान करती है. इसके साथ ही, पार्टी ने एक्शन लेते हुए जहां नुपूर शर्मा को एक तरफ सस्पेंड कर दिया तो वहीं दूसरी तरफ नवीन जिंदल को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
कांग्रेस का मुश्किल दौर, न दोस्त बचे, न किसी का सहारा, एकदम से अकेली हो गई पार्टी
सलमान खान को भी धमकी
इससे पहले, मुंबई पुलिस ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान का बयान दर्ज किया, जिन्हें एक दिन पहले पत्र के माध्यम से धमकी मिली थी कि पिता-पुत्र की जोड़ी का हश्र भी पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला जैसा होगा. एक अधिकारी ने बताया कि बांद्रा स्थित सलमान खान के घर का दौरा करने और घर के चारों ओर सुरक्षा बढ़ाने के बाद पुलिस अभिनेता का बयान दर्ज नहीं कर सकी क्योंकि वह उपलब्ध नहीं थे.