लखनऊ ।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मध्यप्रदेश सरकार के एक मंत्री द्वारा सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस मामले में भाजपा से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
मायावती ने गुरुवार को एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पाकिस्तान में आतंकियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में वीरता दिखाने वाली मुस्लिम महिला कर्नल के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि इस मामले में हाईकोर्ट की सख्ती के बाद देर रात दर्ज की गई एफआईआर एक उचित कदम है, लेकिन भाजपा की तरफ से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है, जिसकी प्रतीक्षा पूरे देश को है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा,देश में साम्प्रदायिक व जातिवादी द्वेष, नफरत, हिंसा और तनाव फैलाने वालों के खिलाफ कोर्ट से पहले राज्य सरकारों को बिना भेदभाव के कार्रवाई करनी चाहिए। यह उनकी संवैधानिक जिम्मेदारी है।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि ऐसी घटनाओं पर समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो इससे समाज में असंतोष और तनाव बढ़ेगा, जो देश के विकास में बाधक बन सकता है।
गौरतलब है कि कर्नल सोफिया हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में अग्रणी भूमिका में थीं। इसी को लेकर मध्यप्रदेश के एक मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया है।
मायावती के इस बयान से साफ है कि विपक्ष इस मुद्दे पर भाजपा को कठघरे में खड़ा कर रहा है और सत्तारूढ़ दल से जिम्मेदार कार्रवाई की अपेक्षा कर रहा है।