लखनऊ। राजधानी के थाना इटौंजा क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची थाना इटौंजा पुलिस ने शव की शिनाख्त की।
मृतक की पहचान अर्जुन पुत्र रमाकांत निवासी ग्राम लासा थाना इटौंजा के रूप में हुई। मृतक की शिनाख्त उसके भाई ने की. भाई ने बताया शाम को नाराज होकर घर से निकला था. अर्जुन जिसकी उम्र 25 वर्ष थी. अर्जुन नशे का भी आदि था. राहगीरों की सूचना पर तत्काल प्रभाव से इटौंजा पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बॉडी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई करने में जुट गई हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine