पश्चिम बंगाल पर मची तबाही तो ममता को आई पीएम मोदी की याद, मांगी मदद

कई मौकों पर केंद्र सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल, ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूचित किया है कि राज्य दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) के साथ संबंध समाप्त कर देगा क्योंकि उसने एकतरफा पानी छोड़ा है, जिससे दक्षिण बंगाल में बाढ़ आई है।

पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में उन्होंने बाढ़ से हुए नुकसान के प्रबंधन के लिए तत्काल केंद्रीय निधि जारी करने का आग्रह किया । बनर्जी ने कहा कि निचले दामोदर क्षेत्र और आसपास के क्षेत्रों में 2009 के बाद से सबसे खराब बाढ़ आई है।

उन्होंने त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा कि मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप इस मामले पर गंभीरता से विचार करें और संबंधित मंत्रालयों को इन मुद्दों को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में संबोधित करने का निर्देश दें, जिसमें सबसे अधिक पीड़ित लोगों के हित में व्यापक बाढ़ प्रबंधन कार्य करने के लिए पर्याप्त केंद्रीय निधियों की मंजूरी और रिलीज शामिल है।

यह भी पढ़ें: महबूबा ने पीएम मोदी को दी सलाह, कहा- शेख परिवार का मानना चाहिए आभार

उन्होंने बाढ़ के लिए डीवीसी के स्वामित्व और रखरखाव वाले मैथन और पंचेत बांधों की संयुक्त प्रणाली से लगभग 5 लाख क्यूसेक पानी की अनियोजित और एकतरफा रिहाई को जिम्मेदार ठहराया, जिसके कारण काफी तबाही हुई।