लखनऊ का पर्यटन भवन सील, 43.92 लाख रुपये का बकाया था हाउस टैक्स

लखनऊ का पर्यटन भवन सील, 43.92 लाख रुपये का बकाया था हाउस टैक्स

लखनऊ । लखनऊ के बड़े बड़े भवनों व नामी लोगों की ओर से हाउस टैक्स जमा कराने में कई जा रही लापरवाही के चलते लखनऊ नगर निगम पूरी तरह से एक्शन मोड में आ चुका है। तेजी से हो रही सीलिंग की कार्रवाई के बीच शुक्रवार सुबह जोन-4 के जोनल अधिकारी संजय यादव के नेतृत्व में टैक्स सुप्रिटेंडेंट अनुराग उपाध्याय की टीम ने बड़ी कार्रवाई कड़ते हुए पर्यटन भवन को सील कर दिया। बताया जाता है कि पर्यटन भवन पर 43 लाख 92 हजार का हाउस टैक्स बकाया था, जिसके चलते नगर निगम की ओर से सीलिंग की कार्रवाई की गई है।

पर्यटन भवन की सीलिंग की कार्रवाई में लगे टैक्स सुप्रिटेंडेंट अनुराग उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व में कई बार बकाया हाउस टैक्स को लेकर पर्यटन भवन के उच्चाधिकारियों को भेजा गया था। उन्होंने बताया कि पहले कई बार हाउस टैक्स का बिल भेजा गया, लेकिन मीटिंग का हवाला देकर बिल को नजरअंदाज करते हुए भुगतान नहीं किया गया। इसी बीच बीते 28 फरवरी को सीलिंग की कार्रवाई का नोटिस भेजा गया, उसे भी गंभीरता से न लेते हुए नजरअंदाज किया गया। जिसके बाद नगर निगम ने शुक्रवार सुबह सीलिंग की कार्रवाई की।

अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम की ओर से की गई सीलिंग की कार्रवाई के बाद पर्यटन भवन के उच्चाधिकारियों ने 15 लाख रुपये के तत्काल भुगतान की बात कही है। इसके साथ ही ये भी कहा गया है कि बकाया हाउस टैक्स का पूरा भुगतान 1 सप्ताह के भीतर कर दिया जाएगा। हाउस टैक्स जमा होने के बाद सीलिंग को लेकर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।