दिल्ली में लेफ्टिनेंट गवर्नर और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच तल्खी कम होने का नाम नहीं ले रही है। फिनलैंड में दिल्ली के शिक्षकों को ट्रेनिंग से रोकने पर मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उप राज्यपाल वीके सक्सेना को आड़े हाथों लिया। विधानसभा में उन्होंने कहा कि उप राज्यपाल हमारे बच्चों को बेहतर शिक्षा से वंचित रखने की साजिश रच रहे हैं। आप को जनता ने जिताया है, हम बेहतर शिक्षा दे अपनी जनता को दे रहे हैं, दिल्ली के उप राज्यपाल कौन होते हैं हमारी राह में बाधा पहुंचाने वाले।
क्या कहा केजरीवाल ने?
विधानसभा के विशेष सत्र में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने भाषण के दौरान बेहद गुस्से में थे। उन्होंने सवाल किया कि “एलजी, कौन?” आप का मानना है कि उपराज्यपाल द्वारा लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। यह एलजी कौन है जो हमारे सिर पर बैठा है। वह यह तय करने वाला कौन है कि हमारे बच्चों को कैसे शिक्षित किया जाना चाहिए? इन लोगों ने हमारे बच्चों को अशिक्षित रहने दिया है। एलजी के पास हमें रोकने की शक्ति नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भाजपा सांसदों, विधायकों और मंत्रियों के बच्चों की सूची भी दिखाई जिन्होंने विदेश में पढ़ाई की है और कहा कि सभी को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा तक पहुंच होनी चाहिए।
हम केंद्र में होंगे तो नहीं करेंगे परेशान
केजरीवाल ने कहा कि जीवन में कुछ भी स्थायी नहीं है। आज केंद्र में आपकी सत्ता है कल हमारी हो सकती है। हो सकता है हम केंद्र में हो और आप यहां पर सत्ता में हो तो हमारा एलजी होगा। लेकिन हम बदले की भावना से काम नहीं करेंगे। हमारी सरकार लोगों को परेशान नहीं करेगी।
जब विधानसभा में उप राज्यपाल की चुटकी ली…
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेरे शिक्षकों ने मेरे होमवर्क की जांच नहीं की है जिस तरह यह एलजी मेरे ‘होमवर्क’ की जांच कर रहा है। एक-एक वर्तनी, लिखावट के बारे में शिकायत कर रहा है … वह मेरा प्रधानाध्यापक नहीं है? मैं एक निर्वाचित मुख्यमंत्री हूं।
यह भी पढ़ें: वरुण गांधी को लेकर बोले राहुल गांधी, हमारी विचारधारा अलग-अलग, मैं RSS के दफ़्तर में नहीं जा सकता
मुझे राष्ट्रपति ने चुना है…
केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर आरोप लगाया है कि प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए फ़िनलैंड भेजने की दिल्ली सरकार की योजना को रद्द कर दिया गया है। दरअसल, उपराज्यपाल ने शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर cost-benefit analysis के बारे में सवाल करते हुए ट्रेनिंग पर जाने की इजाजत नहीं दी है। केजरीवाल ने उपराज्यपाल के इस कदम पर कहा कि मैंने उनसे (उपराज्यपाल) से कहा, आप cost-benefit analysis के लिए पूछने वाले कौन होते हैं? जनता ने मुझे चुना। उन्होंने कहा कि ‘राष्ट्रपति ने मुझे चुना’। मैंने कहा, जैसे अंग्रेजों ने वायसराय को चुना? आप भी वैसे ही कह रहे हैं जैसे वायसराय कहा करते थे कि यू ब्लडी इंडियन्स, यू डोंट नो हाउ टू गवर्न।