67 मीम, Google 67 सर्च ट्रेंड, Google स्क्रीन हिलने का कारण, 67 meme meaning, Google easter egg 67, Skrilla Doot Doot song, LaMelo Ball 67 meme, Google funny search feature, ब्रेनरोट स्लैंग, viral internet trend, 67 meme Google search

Google पर बस ये दो अंक सर्च करते ही हिल जाएगी स्क्रीन, घबराएं नहीं… जानिए क्या है ‘67 मीम’ का पूरा खेल

नई दिल्ली। इंटरनेट की दुनिया में हर दिन कोई न कोई नया ट्रेंड लोगों का ध्यान खींच लेता है। कभी मजेदार वीडियो वायरल होते हैं, तो कभी अजीबोगरीब मीम्स सोशल मीडिया पर छा जाते हैं। इन दिनों ऐसा ही एक अनोखा ट्रेंड चर्चा में है, जिसे लोग ‘67 मीम’ के नाम से जानते हैं।

खास बात यह है कि अगर आप Google पर सिर्फ 67 टाइप करके सर्च करते हैं, तो आपके मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन हिलने लगती है। पहली नजर में यह देखकर लोग चौंक जाते हैं, लेकिन घबराने की कोई जरूरत नहीं है। आपका फोन या डिवाइस पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

दरअसल, इस ट्रेंड की जड़ें साल 2024 में आए फिलाडेल्फिया के रैपर स्क्रिला (Skrilla) के गाने ‘Doot Doot (6 7)’ से जुड़ी हैं। इसके अलावा NBA स्टार LaMelo Ball, जिनकी हाइट 6 फुट 7 इंच है, ने भी इस नंबर को पॉपुलर बनाने में बड़ी भूमिका निभाई। धीरे-धीरे यह ‘67’ सोशल मीडिया पर मीम्स, रील्स और बास्केटबॉल क्लिप्स के जरिए वायरल हो गया।

दिलचस्प बात यह है कि 67 मीम का कोई गहरा या गंभीर मतलब नहीं है। इसे सिर्फ मस्ती और मजाक के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इसी वजह से इसे ‘ब्रेनरोट स्लैंग’ की कैटेगरी में रखा गया है, यानी ऐसे शब्द या एक्सप्रेशन जो थोड़े बेतुके लेकिन बेहद मजेदार होते हैं।

इस ट्रेंड की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि Dictionary.com ने इसे 2025 का ‘Defining Expression of the Year’ घोषित किया है। विशेषज्ञों का कहना है कि यह सिर्फ एक शब्द नहीं, बल्कि एक फीलिंग है, जिसे लोग जोश में आकर जोर से बोलते या शेयर करते हैं।

अब यह मीम साउथ पार्क जैसे चर्चित शोज़ से लेकर Google के सर्च पेज तक पहुंच चुका है। Google ने भी इस ट्रेंड को अपनाते हुए सर्च रिजल्ट में स्क्रीन शेक वाला मजेदार फीचर जोड़ दिया है।

कैसे करें ट्राई?

  • अपने मोबाइल या लैपटॉप में Google Chrome या कोई भी ब्राउजर खोलें।
  • Google सर्च बार में 67 टाइप करें।
  • जैसे ही सर्च रिजल्ट खुलेगा, आपकी स्क्रीन हिलने लगेगी।

इस छोटे से मजेदार एक्सपेरिमेंट से Google ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि टेक की दुनिया की दिग्गज कंपनी भी इंटरनेट कल्चर और ट्रेंड्स का भरपूर मजा लेना जानती है।