आईआईए अध्यक्ष दिनेश गोयल ने दिल्ली में औपचारिक आमंत्रण सौंपे हुए।

वाराणसी में होगा अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे उद्घाटन

लखनऊ। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए) द्वारा दिसंबर 2025 में वाराणसी में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 का उद्घाटन केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत करेंगे। इस संबंध में आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात कर उन्हें औपचारिक आमंत्रण दिया, जिसे मंत्री जी ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

प्रतिनिधिमंडल में आईआईए के राष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी कमेटी के चेयरमैन राहुल मेहता, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विशारद गौतम (दिल्ली-नोएडा) तथा गजेंद्र सिंह (जयपुर) शामिल थे।

बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने आईआईए की सराहना करते हुए कहा कि संगठन सरकार और उद्यमियों के बीच सेतु का कार्य कर रहा है और पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि वाराणसी, जो देश की सांस्कृतिक राजधानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है, पर्यटन और संस्कृति के विकास के लिए सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है।

गुरुवार को दिल्ली स्थित उनके आवास पर पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करते आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल।

आईआईए अध्यक्ष दिनेश गोयल ने जानकारी दी कि एक्सपो में देश-विदेश से उद्यमी, ट्रैवल एजेंट्स, टूर ऑपरेटर्स और निवेशक भाग लेंगे। एक्सपो का उद्देश्य पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देना, निवेश के अवसरों को बढ़ाना, रोज़गार सृजन को प्रोत्साहित करना और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराना है।

कमेटी चेयरमैन राहुल मेहता ने बताया कि दो दिवसीय एक्सपो की थीम वाराणसी की सांस्कृतिक विरासत को केंद्र में रखकर तैयार की गई है। एक्सपो में आगंतुकों को एक ही स्थान पर भारत के ऐतिहासिक, आध्यात्मिक और साहसिक पर्यटन स्थलों की संपूर्ण जानकारी मिलेगी।