सांबा। भारतीय जवानों ने एक बार फिर पाकिस्तान के नापाक प्रयासों को विफल किया है। सोमवार सुबह सांबा सेक्टर की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाके में बीएसएफ के जवानों ने एक घुसपैठ का प्रयास विफल किया है। बीएसएसफ के जवानों ने इस घुसपैठिये को पाकिस्तान की सीमा के भीतर ही मार गिराया है। भारतीय जवानों ने दी पाकिस्तान को गहरी चोट, घर में घुसकर दुश्मन को किया ढ़ेर।
यह भी पढ़ें: पुराना राग अलापते हुए राहुल ने मोदी सरकार पर बोला नया हमला, लगाया गंभीर आरोप

बीएसएफ के जवानों ने आज सुबह लगभग 09.45 बजे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को जम्मू के सेक्टर सांबा के बीओपी चक फकीरा के क्षेत्र में बीपी नंबर 64 के पास बाड़ की ओर जाते हुए देखा। वह इस इलाके से भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास कर रहा था। भारतीय जवानों ने दी पाकिस्तान को गहरी चोट, घर में घुसकर दुश्मन को किया ढ़ेर।
भारतीय जवानों ने दी पाकिस्तान को गहरी चोट, घर में घुसकर दुश्मन को किया ढ़ेर: सीमा पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने घुसपैठिये को अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक आते देखा तो उसे चेतावनी देते हुए वापस लौटने के लिए कहा, लेकिन घुसपैठिया लगातार भारतीय सीमा की ओर बढ़ता रहा। जब घुसपैठिया भारतीय सीमा के बिल्कुल नजदीक पहुंच गया तो बीएसएफ के जवानों ने उसे पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा में ही 40 मीटर दूर मार गिराया। घुसपैठिए का शव सीमा के नजदीक पड़ा हुआ है। बीएसएफ के जवानों ने क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine