अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ, लोगो की उमड़ी भीड़, दिव्यांगों को निःशुल्क ट्राई साईकिल का हुआ वितरण

लखनऊ। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटलविहारी वाजपेई के जन्मदिवस के अवसर पर शानिवार को  दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन रिंगरोड स्थित मिनी स्टेडियम विकासनगर में शुरू हुआ। मेले का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं मेयर संयुक्ता भाटिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर बीजेपी युवा नेता नीरज सिंह, सदस्य विधान परिषद पवन चौहान, मुकेश शर्मा, अवनीश सिंह पटेल, रामचंद्र प्रधान विधायक आशुतोष टंडन और योगेश शुक्ल उपस्थित रहे।

कायक्रम संयोजक युवा नेता नीरज सिंह ने बताया की करीब 1800 लोगो ने अटल स्वास्थ्य मेले में पंजीकरण कराया। स्वास्थ्य मेले में नारायण सेवा संस्थान की तरफ से दिव्यंगो को निःशुल्क ट्राई साईकिल का वितरण किया गया। सरकारी संस्था किंग जार्ज मेडिकल कालेज के साथ-साथ प्राइवेट अस्पताल अपोलो हॉस्पिटल, चरक हॉस्पिटल, हर्मन, मेदांता हॉस्पिटल, मेयो हॉस्पिटल जैसी बड़े अस्पतालों ने भी अपने कैम्प लगाये जिसमे निःशुल्क परामर्श एवं जाँच व दवाएं दी गयी।

यह भी पढ़ें: PM मोदी बोले- 2014 के बाद मेडिकल कॉलेजों की संख्या में 65% से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई

मेले में आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाओं की भी निःशुल्क परामर्श व् दवाएं दी गयी। मेले में काफी संख्या में लोगो ने अपना स्वास्थ्य परिक्षण कराया एवं परामर्श लिया। मेले में आयें लोगो को निःशुल्क मास्क का वितरण भी किया गया। नीरज सिंह ने बताया दो दिवसीय कैम्प का समापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा २४ दिसंबर को किया जायेगा।