 
		लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर अमित शाह का स्मुवागत करते मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ I
 
			गृह मंत्री अमित शाह पहुंचे डिफेंस एक्सपो ग्राउंड , थोड़ी देर में सिपाहियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र
					
					
					
लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के नवचयनित 60,244 सिपाहियों को आज केंद्रीय गृह मंत्री और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, लखनऊ पहुंचे गए हैं। जहां मंच पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।
 
इससे पहले लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचने पर अमित शाह का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्रियों और भाजपा के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह यहां से सीधे डिफेंस एक्सपो ग्राउंड के लिए रवाना हो गए।
अमित शाह के स्वागत को फोटो एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम योगी ने लिखा ”संस्कृति, संस्कार एवं साहित्य की साधना स्थली लखनऊ की सृजनशील धरा पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन”!
 
इससे पहले सूबे के डीजीपी राजीव कृष्णा ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ डिफेंस एक्सपो ग्राउंड का जायजा लिया और आवश्यक निर्देश दिए। डीजीपी ने बताया कि कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि हैं। बता दें कि सिपाही नागरिक पुलिस के पदों पर 48,196 पुरुष और 12,048 महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा कराई गई परीक्षा के लिए कुल 48.17 लाख आवेदन आए थे। जिनमें से 15.49 लाख महिलाएं थीं। सबसे अधिक अभ्यर्थी आगरा (2,349) से चयनित हुए थे। वहीं अन्य राज्यों बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली आदि से भी 1,145 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
					
									
								
			 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
						
					 
						
					