गूगल मैप इंडिया, गूगल मैप के फीचर्स, Google Map tips in Hindi, लाइव लोकेशन शेयर, पार्किंग लोकेशन सेव, एटीएम पेट्रोल पंप लोकेशन, Google Map India features, Share location Google Map, Car parking location Google Map, ATM near me Google Map, Petrol pump near me Google Map

Google Map India: रास्ता ही नहीं, पार्किंग से लेकर एटीएम तक—ये हैं गूगल मैप के कमाल के फीचर्स

नई दिल्ली: आज के डिजिटल दौर में गूगल मैप लगभग हर स्मार्टफोन यूजर की जरूरत बन चुका है। शायद ही कोई ऐसा हो जो Google Map के बारे में न जानता हो। सफर के दौरान सही रास्ता ढूंढना हो या किसी अनजान जगह पर मदद चाहिए हो, गूगल मैप कुछ ही मिनटों में आपकी समस्या का समाधान कर देता है। अगर इसका सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को काफी आसान बना सकता है।

अगर आपको कहीं जाना है और रास्ता नहीं पता, तो घबराने की जरूरत नहीं। गूगल मैप न सिर्फ आपको सही दिशा दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि कौन सा रूट सबसे छोटा, आसान और ट्रैफिक से बचने वाला है। आज हम आपको गूगल मैप के कुछ ऐसे अनोखे और दिलचस्प फीचर्स के बारे में बता रहे हैं, जिनके बारे में बहुत से लोग अभी भी नहीं जानते।

लाइव लोकेशन शेयर करने की सुविधा

गूगल मैप का यह फीचर बेहद काम का है। अगर आप किसी नई जगह पर हैं या रास्ता भटक गए हैं, तो आप अपनी लाइव लोकेशन किसी दोस्त या रिश्तेदार के साथ शेयर कर सकते हैं। इससे सामने वाले को आपकी सही स्थिति का पता चल जाता है और वह आसानी से आप तक पहुंच सकता है।

पार्किंग में खड़ी गाड़ी की लोकेशन याद रखे

अक्सर भीड़भाड़ वाली पार्किंग में गाड़ी ढूंढना मुश्किल हो जाता है। गूगल मैप आपको यह भी याद दिलाता है कि आपने अपनी कार कहां पार्क की थी। बस पार्किंग करते समय गूगल मैप पर लोकेशन सेव करना न भूलें, ताकि लौटते समय बिना परेशानी के अपनी गाड़ी तक पहुंच सकें।

नजदीकी एटीएम और पेट्रोल पंप की जानकारी

अगर आप किसी अनजान शहर में हैं और पेट्रोल खत्म हो जाए या एटीएम की जरूरत पड़ जाए, तो गूगल मैप आपके लिए सबसे बड़ा सहारा बन सकता है। यह आपकी लोकेशन के आसपास मौजूद सभी पेट्रोल पंप और एटीएम की जानकारी देता है और वहां तक पहुंचने का रास्ता भी दिखाता है।

अपनी पसंद की भाषा में करें इस्तेमाल

कई लोगों को अंग्रेजी समझने में दिक्कत होती है, जिस वजह से वे गूगल मैप का पूरा फायदा नहीं उठा पाते। अब गूगल मैप के नए वर्जन में आप अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं। इसके लिए ऐप के मेनू में जाकर लैंग्वेज ऑप्शन से भाषा का चयन करना होता है।