पूर्व बसपा एमएलसी रामू द्विवेदी लखनऊ से गिरफ्तार, देवरिया में पकडे गए तीन साथी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हजरतगंज कोतवाली और देवरिया पुलिस की सयुंक्त पुलिस टीम ने शराब व्यापारी संजय केडिया पर जानलेवा हमले के मामले में पूर्व बसपा एमएलसी रामू द्विवेदी उर्फ संजीव को लखनऊ के बहुखंडी आवास के पास से गिरफ्तार किया है। जबकि उसके तीन साथियों को देवरिया से पकड़ा है। गिरफ्तार बसपा नेता से पूछताछ के लिए देवरिया पुलिस अपने साथ लेकर रवाना हो गई है।

रामू द्विवेदी पर लगे हैं गंभीर आरोप

हजरतगंज कोतवाली पुलिस के मुताबिक, देवरिया पुलिस की छह सदस्यीय टीम ने उनसे सम्पर्क किया। इसके बाद उनके बताये गए स्थान पर छापेमारी कर पूर्व बसपा एमएलसी रामू द्विवेदी को पकड़ा। देवरिया पुलिस के मुताबिक, 17 फरवरी 2014 भुजौली कॉलोनी में बसपा नेता के आवास पर जबरदस्त गोलियों की बरसाई गई थी। इस बात की जब भनक पुलिस को लगी तो मौके पर पहुंच कर कुछ वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी थी।

पुराने मामले में पूर्व बसपा एमएलसी रामू द्विवेदी उर्फ़ संजीव के खिलाफ गोरखपुर और सदर कोतवाली में गंभीर मामलों में मुकदमा दर्ज हैं। बाद में इसकी विवेचना कुशीनगर पुलिस को ट्रांसफर कर दी गई थी। पुलिस ने प्राणघातक हमला होने पर उन्हें का पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दिया था। अभी यह मामला चल ही रहा था कि तभी समाजसेवी व व्यापारी निकुंज अग्रवाल पिटाई और धमकी मामले में मामला तूल पकड़ लिया उसके बाद से जहां आपसी समझौता मामला खत्म हो गया था। दोनों ही मामलों में एडीजी जोन अखिल कुमार ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज कर रामू पर दर्ज मुकदमे, जुड़े लोग और संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी है।

पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीपति मिश्र ने कोतवाली में घंटों रहकर बसपा नेता के खिलाफ दर्ज मुकदमों के बारे में जानकारी ली थी। इसके बाद पता चला कि पूर्व बसपा नेता लखनऊ में है। देवरिया कोतवाली से छह सदस्यीय पुलिस टीम ने लखनऊ की हजरतगंज पुलिस से संपर्क किया और शुक्रवार देर रात छापेमारी कर उसे पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें: आर्टिकिल 370 पर दिग्विजय के दावे को मिला फारूक अब्दुल्ला का साथ, बीजेपी को दी खास सलाह

पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को बताया कि वर्ष 2014 के मामले में अभी तक रामू ने अपनी जमानत नहीं करायी है। इसके चलते यह गिरफ्तारी हुई है। साथ ही उसके तीन साथी मुरार मन, बजरंगी तिवारी, मनीष मिश्रा को पुलिस ने पकड़कर पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार किया गया पूर्व बसपा नेता को लेकर टीम आ रही है।