तमंचे के साथ सेल्फी डाल रौब दिखाना पड़ा भारी, पुलिस ने निकाल दी सारी हेकड़ी

जनपद शाहजहांपुर में सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ सेल्फी डालकर रौब दिखाना दो युवक को भारी पड़ गया। बंडा पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दोनों युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने आज बताया है कि थाना खुटार क्षेत्र के मोहल्ला रायटोला निवासी पंकज व ओम शुक्ला ने कुछ दिनों पूर्व तमंचे साथ खींची गई खुद की सेल्फी को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। फ़ोटो वायरल होने पर किसी शख्स ने मामले की शिकायत कर दी।

यह भी पढ़ें: दिग्विजय सिंह के बयान पर स्वामी आनंद को याद आई इंदिरा गांधी की गलती, कर दी बड़ी मांग

पुलिस अधीक्षक एस आनंद द्वारा आरोपी युवकों को गिरफ्तार करने के निर्देश पुलिस दिए गए थे। पुलिस आरोपी युवक को तलाश रही थी। पुलिस ने शुक्रवार रात दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवकों की निशान देही पर दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज कर दोनों आरोपी को जेल भेज दिया है।