अफगानिस्तान में 4.3 तीव्रता से आया भूकंप, एक हफ्ते में चौथी बार हुआ ऐसा

नई दिल्ली । अफगानिस्तान में 4.3 की तीव्रता से आज भूकंप आया, इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के जरिए सामने आया है। अफगानिस्तान में यह मंगलवार को भारतीय समय के अनुसार सुबह 6.39 बजे आया। एनसीएस के अनुसार, आए भूकंप का केंद्र बिंदु अक्षांश 36.22 उत्तर, देशांतर 71.15 पूर्वी, 134 किलोमीटर की गहराई पर स्थित रहा।

अफगानिस्तान में यह भूकंप, एक हफ्ते में चौथी बार था। इससे पहले, नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, बीते गुरुवार को अफगानिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.3 तीव्रता का भूकंप आया था।वहीं, इससे पहले भी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया था कि बुधवार को भी अफगानिस्तान के फैजाबाद में तीव्रता के दो भूकंप आए।

पहला भूकंप रात के करीब 12:28 बजे पर आया था, जो कि फैजाबाद से 126 किमी पूर्व में 80 किमी की गहराई पर आया। इस बीच, दूसरा भूकंप 12:55:55 पर फैजाबाद से 100 किमी पूर्व में आया। इस बार के भूकंप की गहराई 100 किमी दर्ज की गई।