मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दिल्ली के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में एक पीवीआर सिनेमा के पास गुरुवार सुबह विस्फोट की खबर मिली। ठीक एक महीने पहले इसी इलाके में इसी तरह की घटना से व्यापक दहशत फैल गई थी।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली फायर सर्विस को गुरुवार सुबह 11.48 बजे धमाके की सूचना मिली। दिल्ली फायर सर्विस ने पुष्टि की कि घटनास्थल पर दमकल गाड़ियां भेजी गईं।
बाद में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा, स्पेशल सेल और बम निरोधक दस्ते की टीमें मौके पर पहुंचीं। एहतियात के तौर पर इलाके की घेराबंदी कर दी गई।
#WATCH | Delhi | Teams of the Delhi Police Crime Branch, Special Cell and Bomb Disposal Squad are present on the spot, where an explosion occurred in the Prashant Vihar area today. The area has been cordoned off. pic.twitter.com/GincnzmAJ9
— ANI (@ANI) November 28, 2024
पिछले महीने दिल्ली के रोहिणी में भी हुआ था ऐसा ही धमाका
अक्टूबर में, रोहिणी के प्रशांत विहार में सीआरपीएफ स्कूल की दीवार को शक्तिशाली विस्फोट से नुकसान पहुंचा, जिससे पूरे शहर में दहशत फैल गई। इस घटना के बाद प्रमुख जांच एजेंसियों को साक्ष्य जुटाने के लिए घटनास्थल पर जाना पड़ा। सौभाग्य से, किसी के घायल होने की खबर नहीं आई।
यह भी पढ़े: बांग्लादेश के हालात को लेकर भारत की सियासत में मचा हंगामा, अब ममता बनर्जी ने भी उठाई आवाज