धर्मगुरुओं द्वारा कभी धर्म संसदों के माध्यम से तो कभी सार्वजनिक मंचों से दिए जा रहे भड़काऊ भाषण की कड़ी में एक और नया नाम जुड़ गया है। ताजा मामला पुलकित महाराज के दिए गए विवादित बयान का है जिसमें वह भगवा पहनने वालों से अपील करते देखे जा सकते हैं कि वह आतंकवादी बन जाएं।
इस वायरल बयान के संबंध में शालीमार गार्डन निवासी पुलकित महाराज उर्फ पुलकित मिश्रा के खिलाफ साहिबाबाद थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलकित मिश्रा पर आरोप है कि उन्होंने देश में भगवा चोला पहनने वाले लोगों को आतंकवादी बनने की बात कहकर भड़काऊ भाषण दिया है। इससे असामाजिक और शरारती तत्वों में अशांति फैलने की संभावना बन गई।
रामनवमी में जुलूस के दौरान 4 राज्यों में सांप्रदायिक झड़पें, गुजरात में 1 की मौत
साहिबाबाद थाने के उपनिरीक्षक रवि बालियान की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। एएसपी अभिजीत आर शंकर का कहना है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की अभी जांच की जा रही है। टीम द्वारा जांच पूरी करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।