प्रभास और कृति सेनन की फिल्म ‘आदिपुरुष’ जब से रिलीज हुई तभी से विवाद बढ़ता ही रहा है। खासतौर से फिल्म में लिखे गए डायलॉग को बवाल मचा हुआ है। ऐसे में अब डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने एक बयान देकर अपने लिए मुसीबतें बढ़ा ली हैं।

मनोज मुंतशिर ने भगवान हनुमान को लेकर दिया विवादित बयान
आदिपुरुष में लिखे गए डायलॉग की वजह से मनोज मुंतशिर लगातार ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। लोगों को उनके डायलॉग बिल्कुल पसंद नहीं आ रहे हैं। जिसकी वजह से इस मामले में वह अपना बचाव करते हुए लगातार मीडिया को इंटरव्यू दे रहे हैं। इस बीच उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान भगवान हनुमान को लेकर ऐसा बयान दे दिया जिसकी वजह से फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।
‘हनुमान भगवान नहीं भक्त थे‘
हालिया इंटरव्यू में मनोज मुंतशिर ने खुद का बचाव करते हुए कहा कि, “हनुमान ने श्री राम की तरह संवाद नहीं किए हैं, क्योंकि वे भगवान नहीं, भक्त हैं। हमने उन्हें भगवान बनाया है क्योंकि उनकी भक्ति में वो पावर था।” अब ऐसा बयान देकर मनोज ने मुसीबत मोल ले ली। उनका यह इंटरव्यू देखकर लोग भड़क उठे।
यह भी पढ़ें: आदिपुरुष स्टार प्रभास- कृति सेनन की बढ़ी मुश्किलें, पूरी फिल्म की टीम के खिलाफ FIR दर्ज
फैंस ने सुनाई खरी-खोटी
मनोज मुंतशिर का यह इंटरव्यू सुनकर फैंस तिलमिला गए और उन्हें सोशल मीडिया पर खूब खरी खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “दिमाग खराब गो गया है इसका…शिव का रूप हैं हनुमान भगवान।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सबसे पहले मनोज मुंतशिर को इंटरव्यू देना बंद कर देना चाहिए।” एक यूजर ने लिखा, “कृपया कोई इसे चुप कराओ।” वहीं एक ने तो उन्हें दिमाग के इलाज की सलाह तक दे दी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine