राहुल की विदेश यात्रा को लेकर बीजेपी से भिड़े कांग्रेस नेता, हर वार पर किया पलटवार

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की विदेश यात्रा ने एक नए सियासी जंग को जन्म दे दिया है। कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन और कांग्रेस के स्थापना दिवस के बीच राहुल गांधी की इस विदेश यात्रा को लेकर बीजेपी लगातार हमलावर बनी हुई है। उधर, कांग्रेस नेता लगातार सफाई पेश कर रहे हैं। बीजेपी नेता के हमले पर रणदीप सुरजेवाला ने सफाई देते हुए कहा है कि कांग्रेस की अध्यक्ष राहुल गांधी नहीं, सोनिया गांधी है।

राहुल गांधी पर बीजेपी नेता ने बोला हमला

दरअसल, बीजेपी सांसद जनरल वीके सिंह ने राहुल की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि राहुल को बधाई, यहां कांग्रेस स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी विदेश में आराम कर रहे है। शायद बहुत थक गए हैं। कांग्रेस का हाल ये है कि जो समझदार है उसे बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है।

जनरल वीके सिंह ने कहा कि यूपीए का नेतृत्व कोई भी करे चाहे शरद पवार करें, कपिल सिब्बल करें आज कांग्रेस का क्या हाल है सब जानते हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की हालत उस बच्चे की तरह है, जो पहले एक खिलौना मांगता है और जब वो मिल जाता है तो कहता है ये नहीं दूसरा चाहिए।

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट करते हुए राहुल गांधी के ऊपर तंज कसा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस इधर अपना 136वां स्थापना दिवस मना रही है और राहुल जी ‘9 2 11′ हो गए।

कांग्रेस नेताओं ने किया पलटवार

बीजेपी नेताओं द्वारा किये जा रहे हमलों पर कांग्रेस नेता पलटवार करते भी नजर आए। कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी अपनी नानी से मिलने के लिए विदेश गए हैं। क्या ऐसा करना गलत है? सभी को निजी यात्राओं पर जाने का अधिकार है। इस मुद्दे पर बीजेपी निचले स्तर की राजनीति कर रही है। बीजेपी के नेता राहुल गांधी को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं क्योंकि वो केवल एक नेता पर ही निशाना साधना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें: चक्रपाणि ने कोरोना वैक्सीन पर उठाई उंगली, कहा- धर्म के खिलाफ रची जा रही साजिश

इससे पहले रविवार को कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी राहुल गांधी की विदेश यात्रा को लेकर जानकारी दी। रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी एक छोटी निजी यात्रा पर विदेश जा रहे हैं और कुछ दिन में लौट आएंगे। सुरजेवाला ने हालांकि यह नहीं बताया कि राहुल गांधी विदेश में कहां जा रहे हैं, लेकिन सूत्रों ने बताया कि राहुल इटली के मिलान शहर के लिए रवाना हुए हैं।